|
जन्माष्टमी के दौरान धमाका, पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य मणिपुर में एक मंदिर में हो रहे जन्माष्टमी समारोह के दौरान धमाका हुआ जिसमें पाँच लोग मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हुए हैं. ये धमाका इंफ़ाल के इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ़ कृष्णा कॉन्शेसनेस (इस्कॉन) परिसर में हुआ. ख़बरें आ रही हैं कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है. घायलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है. इनमें से एक अमरीकी है जबकि दो स्विटजरलैंड के नागरिक हैं. घायलों में इस्कॉन के प्रमुख पुजारी दामोदर दास भी शामिल हैं. जन्माष्टमी के कारण इस्कॉन मंदिर में भारी भीड़ जमा थी और इसी दौरान बम धमाका हुआ. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने अस्पताल का दौरा किया और इस घटना की कड़ी निंदा की है. सुरक्षा एजेंसियाँ इस घटना की जाँच कर रही हैं. जिस स्थान पर यह धमाका हुआ, वह उच्च सुरक्षावाले क्षेत्र में पड़ता है. ग़ौरतलब है कि गुरुवार को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा था और इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में सुरक्षा के कड़े इंतजाम14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस होली के रंग कृष्ण-राधा से अकबर-जोधाबाई तक24 मार्च, 2005 | मनोरंजन जलती होली, निकलता पंडा14 मार्च, 2006 | मनोरंजन रायपुर से शुरू हुई 'राधा' की रासलीला11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||