|
भारत में सुरक्षा के कड़े इंतजाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पूरे भारत में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. देश के परमाणु प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए 15 अगस्त यानी मंगलवार को कुछ संवेदनशील इलाक़ों में सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसे देखते हुए लाल किले की ओर जाने वाले लोगों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ नहीं रखने की हिदायत दी गई है. दिल्ली से सटे राज्यों की सीमा पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. ग़ौरतलब है कि ब्रिटेन में विमानों में विस्फोट करने की साजिश का पर्दाफाश किए जाने के बाद अमरीका ने भारत को भी चरमपंथी हमले के ख़तरे से आगाह किया था. इसके बाद से ही भारत के सभी हवाई अड्डों पर कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि वो कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहते. समाचार एजेंसियों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों के बीच रविवार को हुई बैठक में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई. इसके तहत अयोध्या, मथुरा के कृष्ण जन्मस्थली, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्रप्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाक़ों के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमा से सटे क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं. इस बीच पूर्वोत्तर राज्य असम में शांति बहाली की कोशिशों को तहत केंद्र सरकार ने यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फ़ा के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी है. इसके बावजूद उल्फ़ा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार का आह्वान किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस परमाणु केंद्रों की सुरक्षा के लिए कमांडो11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में हमलों की चेतावनी11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||