BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अगस्त, 2006 को 12:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु केंद्रों की सुरक्षा के लिए कमांडो
भारत में एक परमाणु केंद्र
परमाणु ऊर्जा केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है
भारत में परमाणु ऊर्जा केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जा रहे हैं. फिलहाल कलपक्कम और नरौरा में ये कमांडो भेजे गए हैं.

एनएसजी बहुत ही विशिष्ठ मामलों में तैनात किए जाते हैं. अधिकारियों ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक निर्देश के अनुसार एनएसजी के कमांडो को तमिलनाडु में कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

मुंबई में 11 जुलाई को कई रेलगाड़ियों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है और केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसी चौकसी के तहत कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

तमिलनाडु अधिकारियों ने राजधानी चेन्नई में बीबीसी संवाददाता जगदीशन को बताया कि एनएसजी के कमांडो को कलपक्कम में इंदिरा गाँधी परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केंद्र के आसपास तैनात कर दिया गया है.

कलपक्कम चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. एनएसजी के कमांडो को ब्लैक कैट्स के नाम से भी जाना जाता है.

ब्लैक कैट कमांडो को आतंकवाद निरोधक अभियान में निपुण समझा जाता है.

तमिलनाडु में पुलिस ने कहा है कि कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र पर ब्लैक कमांडो के अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.

तमिलनाडु के अलावा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र की सुरक्षा के लिए भी ब्लैक कैट कमांडो का एक अलग दल भेजा गया है.

अधिकारियों का कहना है कि किसी संभावित ख़तरे की स्थिति में भारतीय सेना और वायु सेना की भी मदद तैयार रखने का अनुरोध किया गया है.

देश के अन्य परमाणु ऊर्जा केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए भी कुछ इसी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में हमलों की चेतावनी
11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
भारतीय हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी
10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>