|
परमाणु केंद्रों की सुरक्षा के लिए कमांडो | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में परमाणु ऊर्जा केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए ब्लैक कैट कमांडो तैनात किए जा रहे हैं. फिलहाल कलपक्कम और नरौरा में ये कमांडो भेजे गए हैं. एनएसजी बहुत ही विशिष्ठ मामलों में तैनात किए जाते हैं. अधिकारियों ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक निर्देश के अनुसार एनएसजी के कमांडो को तमिलनाडु में कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. मुंबई में 11 जुलाई को कई रेलगाड़ियों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद देश में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है और केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसी चौकसी के तहत कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. तमिलनाडु अधिकारियों ने राजधानी चेन्नई में बीबीसी संवाददाता जगदीशन को बताया कि एनएसजी के कमांडो को कलपक्कम में इंदिरा गाँधी परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केंद्र के आसपास तैनात कर दिया गया है. कलपक्कम चेन्नई से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. एनएसजी के कमांडो को ब्लैक कैट्स के नाम से भी जाना जाता है. ब्लैक कैट कमांडो को आतंकवाद निरोधक अभियान में निपुण समझा जाता है. तमिलनाडु में पुलिस ने कहा है कि कलपक्कम परमाणु ऊर्जा केंद्र पर ब्लैक कमांडो के अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. तमिलनाडु के अलावा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र की सुरक्षा के लिए भी ब्लैक कैट कमांडो का एक अलग दल भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी संभावित ख़तरे की स्थिति में भारतीय सेना और वायु सेना की भी मदद तैयार रखने का अनुरोध किया गया है. देश के अन्य परमाणु ऊर्जा केंद्रों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए भी कुछ इसी तरह के एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत में हमलों की चेतावनी11 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस ने पत्रकार को गिरफ़्तार किया31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस संपर्क में रहेंगे भारत और पाकिस्तान31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||