|
भारतीय हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन से अमरीका जा रहे विमानों में धमाकों की साज़िश को देखते हुए भारत ने भी अपने हवाई अड्डों पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है. यह जानकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ़ के महानिदेशक एसआईएस अहमद ने बीबीसी को दी है. गुरुवार को ब्रिटेन से अमरीका जा रहे विमानों में धमाकों की साज़िश रची गई थी जिसे ब्रिटेन पुलिस ने नाक़ाम कर दिया. ग़ौरतलब है कि भारत में हवाई अड्डों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआईएसएफ़ को दी गई है. बीबीसी से बात करते हुए अहमद ने बताया कि इस ताज़ा घटनाक्रम को देखते हुए देश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनका कहना था, " हमने सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों और उनके सामान की तलाशी और हवाई अड्डों की निगरानी बढ़ा दी है." हालांकि उन्होंने बताया कि विमानों में पेय पदार्थों जैसे दूध आदि और थैलों को ले जाने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. उधर अमरीका ने भी ब्रिटेन से वहाँ आ रहे सभी विमानों के लिए सतर्कता के सर्वोच्च स्तर की घोषणा कर दी है. साथ ही सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों की सुरक्षा काफ़ी चुस्त कर दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ है: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना साज़िश नाकाम करने की ख़बरों से भरे अख़बार 11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस भारत के कई शहरों में अलर्ट घोषित11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||