BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 अप्रैल, 2008 को 14:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'संघर्ष में 73 तमिल विद्रोहियों की मौत'
श्रीलंका की सेना
कई दिनों से ये लड़ाई चल रही है
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई लड़ाई में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नान्यकारा ने बताया कि सैनिकों के साथ मन्नार ज़िले में शनिवार देर रात हुई लड़ाई में 73 तमिल विद्रोही मारे गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में सात सैनिक भी मारे गए हैं और 27 घायल हुए हैं. दूसरी ओर तमिल विद्रोहियों का कहना है कि इन झड़पों में उन्होंने 30 सैनिकों को मार दिया है.

यह लड़ाई श्रीलंका के परिवहन मंत्री जयराज फ़र्नांडोपुल्ले के ऊपर हुए आत्मघाती हमले के एक हफ़्ते बाद हुई. इस हमले में फ़र्नांडोपुल्ले और 13 अन्य लोग मार गए थे.

हमले के समय ये लोग राजधानी कोलंबो के निकट आयोजित मैराथन दौड़ के उदघाटन समारोह में भाग लेने गए थे.

कोशिश

तमिल विद्रोहियों की ओर से भेजे गए एक ई-मेल में बताया गया है कि लड़ाई तब शुरू हुई जब सेना ने मन्नार में विद्रोहियों के इलाक़े में घुसने की कोशिश की.

 लड़ाई तब शुरू हुई जब सेना ने मन्नार में विद्रोहियों के इलाके में घुसने की कोशिश की
रासियाह लांथिरायन, प्रवक्ता, एलटीटीई

तमिल विद्रोहियों के प्रवक्ता रासियाह लांथिरायन ने बताया कि इस हमले में सेना के कम से कम 30 जवान मारे गए और 75 अन्य घायल हो गए.

प्रवक्ता का कहना है कि इस हमले में तीन तमिल विद्रोही भी मार गए हैं.

तमिल विद्रोहियों का कहना है कि उत्तरी जाफ़ना प्रांत में घात लगाकर किए गए एक हमले में भी एक सैनिक मारा गया है.

बृहस्पितवार को पूर्वी ज़िले में हुई मुठभेड़ में पुलिस के वरिष्ठ कमांडो के मारे का भी दावा किया गया है. सेना ने तमिल विद्रोहियों के इन दावों की ग़लत बताया है.

सेना और तमिल विद्रोहियों के दावों में कितनी सच्चाई है-इसका पता नहीं चल पाएगा. क्योंकि श्रीलंका में लड़ाई वाली इन जगहों पर पत्रकार नहीं जा पाते हैं.

सेना और तमिल विद्रोही दोनों ही हताहतों की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं.

श्रीलंका में तमिल विद्रोही 1983 से अल्पसंख्यक तमिलों के लिए अलग राज्य की मांग कर रहे हैं.
इस लड़ाई में अबतक में 70 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

फ़ाइल फ़ोटोप्रवासी कामगार
श्रीलंका की महिला प्रवासी कामगारों के साथ खाड़ी देशों में दुर्व्यवहार होता है...
तमिल सांसद टी.महेश्वरनतमिल सांसद की हत्या
श्रीलंकाई तमिल सांसद टी महेश्वरन की कोलंबो के एक मंदिर में हत्या कर दी गई.
श्रीलंका सेनाश्रीलंका का भविष्य
सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच समझौता टूटने से श्रीलंका में हालात खराब.
मनोज और कनकएक शादी ऐसी भी
अजमेर में हुई शादी में दो संस्कृतियों का मिलन... जानिए कैसे
इससे जुड़ी ख़बरें
कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत
03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाके में 12 बस यात्रियों की मौत
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल
29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका सरकार पर अपहरण के आरोप
06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>