BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 फ़रवरी, 2008 को 03:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल
श्रीलंका (फ़ाइल फ़ोटो)
पिछले कुछ दिनों से एलटीटीई के ख़िलाफ़ अभियान में तेज़ी आई है
श्रीलंका में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक यह हमला राजधानी कोलंबो में शुक्रवार की अल सुबह हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

हालांकि शुरुआत में बताया जा रहा था कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई है पर इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस एक घर पर संदेह के आधार पर छापा मारकर तलाशी का काम कर रही थी.

पुलिस को संदेह था कि इस घर में तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई के लड़ाके छिपे हुए हैं.

श्रीलंका सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि जिस वक्त पुलिसकर्मी तलाशी का काम कर रहे थे, उसी वक्त एक व्यक्ति ने घर के दरवाज़े पर आकर ख़ुद को धमाके से उड़ा दिया.

कुछ पुलिसकर्मी और कुछ आम नागरिक इस हमले की चपेट में आ गए थे.

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ हफ़्तों से श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाइयों में तेज़ी आई है.

इस दौरान जहाँ एलटीटीई ने अपने कुछ वरिष्ठ नेता गंवाए हैं वहीं सेना ने इनके कई ठिकानों को निशाना बनाना और तमिल विद्रोहियों को मारने का काम तेज़ किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत
03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
59 विद्रोहियों को मारने का दावा
12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'...तो भारत को सौंप देंगे प्रभाकरण'
12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>