|
कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में शुक्रवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक यह हमला राजधानी कोलंबो में शुक्रवार की अल सुबह हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि शुरुआत में बताया जा रहा था कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई है पर इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है. जानकारी के मुताबिक हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस एक घर पर संदेह के आधार पर छापा मारकर तलाशी का काम कर रही थी. पुलिस को संदेह था कि इस घर में तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई के लड़ाके छिपे हुए हैं. श्रीलंका सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि जिस वक्त पुलिसकर्मी तलाशी का काम कर रहे थे, उसी वक्त एक व्यक्ति ने घर के दरवाज़े पर आकर ख़ुद को धमाके से उड़ा दिया. कुछ पुलिसकर्मी और कुछ आम नागरिक इस हमले की चपेट में आ गए थे. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ हफ़्तों से श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाइयों में तेज़ी आई है. इस दौरान जहाँ एलटीटीई ने अपने कुछ वरिष्ठ नेता गंवाए हैं वहीं सेना ने इनके कई ठिकानों को निशाना बनाना और तमिल विद्रोहियों को मारने का काम तेज़ किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में 'पत्रकारों के लिए ख़तरा बढ़ा'07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 59 विद्रोहियों को मारने का दावा12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस '...तो भारत को सौंप देंगे प्रभाकरण'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||