|
कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 100 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक़ जैसे ही एक ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म पर आई एक महिला ने धमाका कर दिया. एक दिन पहले ही एक बस पर हुए बम हमले में 18 लोग मारे गए थे. श्रीलंका की सरकार ने इन दोनों हमलों के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. लेकिन एलटीटीई ने बस पर हुए हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है. कोलंबो के जिस स्टेशन पर धमाका हुआ, वह शहर के बीचों-बीच स्थित है. राष्ट्रपति कार्यालय और कई बड़े होटल इससे कुछ ही दूरी पर हैं. इस धमाके से कुछ समय पहले ही कोलंबो के चिड़ियाघर में ग्रेनेड हमला हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए. श्रीलंका में अलर्ट इस धमाके के बाद से ही सुरक्षा बलों ने देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.
शुक्रवार को ही मध्य श्रीलंका के दंबुला शहर में एक बस को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया था जिसमें 18 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. विस्फोट जिस बस में हुआ, उसमें ज़्यादातर बुज़ुर्ग लोग सवार थे. ये लोग एक धार्मिक समारोह मे शामिल होने के लिए अनुराधापुरा शहर जा रहे थे. श्रीलंका सेना के प्रवक्ता ने विस्फोट के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. हालाँकि तमिल विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने इस हमले में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है. इस वर्ष जनवरी में ही श्रीलंका में हिंसा की कई घटनाएँ हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही मन्नार में एक बस में भीषण बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे. श्रीलंका सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच वर्ष 2002 में हुआ संघर्ष विराम समझौता जनवरी में ही औपचारिक रूप से ख़त्म हो चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में विस्फोट, 18 मारे गए02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, 18 की मौत29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 16 अज्ञात शव बरामद25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बम धमाके में श्रीलंका के मंत्री की मौत08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, 33 मरे17 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई और सेना के बीच भीषण संघर्ष03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'हवाई हमले में घायल हुए प्रभाकरण'20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||