|
श्रीलंका में 16 अज्ञात शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के अनुराधापुरा ज़िले में दो क़ब्रो में 16 अज्ञात शव बरामद होने के मामले की पुलिस जांच शुरू हो गई है. अनुराधापुरा ज़िला श्रीलंका सरकार के नियंत्रण में आता है और इसी इलाक़े में एक दूर-दराज़ के जंगल में ये शव बरामद हुए है. श्रीलंका सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि मृतकों को मारने से पहले यातनाएं दी गई थीं और इसके लिए सेना ने तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दो साल पहले सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच लड़ाई फिर शुरू होने के बाद से ही श्रीलंका में इस तरह से शव बरामद होने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. हालांकि दोनो पक्षों ने मानवाधिकारों के उल्लंघन से इंकार किया है. अज्ञात शव ये शव गुरूवार को तब बरामद हुए जब एक ग्रामीण जंगल में जा रहा था और उसने देखा कि कुछ स्थानों पर मिट्टी ताज़ी खुदी हुई है. संदेह होने पर उसने मिट्टी हटाकर देखा तो पाया कि वहाँ शवों को दबाया गया था. सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय ननयाक्कारा ने बताया कि दो क़ब्रों से कुल 16 शव बरामद हुए हैं. एक शव महिला का है जबकि शेष पुरूषों के थे और कईं शवों के हाथ पीछे से बांधे गए थे. श्रीलंकाई सरकार उन आरोपो को ख़ारिज करती रही है जिनमें कहा जाता है कि तमिल विद्रोहियों से संबंध होने के संदेह में सुरक्षा बल कई लोगों की हत्या कर चुके हैं. ऐसे ही कई आरोप अल्पसंख्यक तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई ने भी लगाए हैं. श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच पिछले दो सालों में संघर्ष तेज़ हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 59 विद्रोहियों को मारने का दावा12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बस धमाके में बीस से ज़्यादा मारे गए16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों का शिविर ध्वस्त'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में ताज़ा संघर्ष, नौ मारे गए18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैनिकों पर 'दुराचार' का मामला03 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||