|
श्रीलंका में ताज़ा संघर्ष, नौ मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण-पूर्वी श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के बीच ताज़ा संघर्ष में नौ लोग मारे गए हैं. बटाला में बस पर हुए हमले के बाद सेना ने ये अभियान छेड़ा है. बुधवार को हुए इस हमले में 27 लोग मारे गए थे. बस को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया और जब यात्रियों ने भागने की कोशिश की तो उन पर अंधाधुंध फ़ायरिंग की गई. बुधवार को ही श्रीलंका सरकार और एलटीटीई के बीच वर्ष 2002 से जारी संघर्ष विराम समझौता औपचारिक तौर पर ख़त्म हो गया. हालाँकि दोनों ओर से पिछले साल से ही लगातार झड़पें हो रही थीं. सेना का दावा इस बीच सेना ने उत्तरी श्रीलंका में आठ विद्रोहियों को मारने का दावा किया है. ये एलटीटीई के नियंत्रण वाले इलाक़े में हुई झड़प के दौरान मारे गए. पुलिस और सेना के जवान दक्षिण-पूर्वी श्रीलंका के जंगलों में छापेमारी कर रहे हैं. गुरुवार रात को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि उन्होंने कुछ संदिग्ध हथियारबंद लोगों को इलाक़े में घूमते हुए देखा है. जब अधिकारियों ने खोजबीन शुरु की तो अचानक गोलीबारी शुरु हो गई जिसमें तीन स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तमिल विद्रोहियों का शिविर ध्वस्त'17 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने युद्घविराम ख़त्म किया02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, चार मारे गए02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में '26 विद्रोही मारे गए'05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस '...तो भारत को सौंप देंगे प्रभाकरण'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 59 विद्रोहियों को मारने का दावा12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बस धमाके में बीस से ज़्यादा मारे गए16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||