|
'...तो भारत को सौंप देंगे प्रभाकरण' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के राष्ट्रपति महेंद्रा राजपक्षे ने कहा है कि अगर तमिल विद्रोही नेता वी प्रभाकरण को पकड़ा जाता है तो उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रभाकरण पर भारत के चहेते नेता राजीव गांधी सहित कई लोगों को मारने का आरोप है और अगर भारत एक बार अनुरोध करेगा तो वे उन्हें भारत को सौंप देंगे. भारत के एक टेलीविज़न चैनल 'एनडीटीवी' को दिए एक साक्षात्कार में श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा कि वी प्रभाकरण के जीवित रहते श्रीलंका में शांति नहीं हो सकती. उल्लेखनीय है कि श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के साथ समझौता औपचारिक रुप से ख़त्म कर दिया है. हालांकि अनौपचारिक रुप से यह कब का ख़त्म हो चुका है और दोनों के बीच घमासान चल रहा है. सेना ने पिछले कुछ महीनों में एलटीटीई के कई प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया है. इसमें एलटीटीई के राजनीतिक इकाई के प्रमुख एसपी तमिलचेल्वन और एलटीटीई की सेना के खुफ़िया विभाग के प्रमुख कर्नल चार्ल्स शामिल हैं. एक अनुरोध पर साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रभारकरण के रहते श्रीलंका में शांति संभव है, तो उन्होंने कहा, "यदि निजी तौर पर पूछें तो मैं कहूंगा कि नहीं क्योंकि जब तक वे जीवित रहेंगे वे किसी भी बात के लिए राज़ी नहीं होंगे." यह पूछे जाने पर कि यदि वे राज़ी हो जाते हैं तो क्या उन्हें यह मंज़ूर होगा, तो राजपक्षे ने कहा, "अवश्य." जब उनसे पूछा गया कि प्रभाकरण पर राजीव गाँधी की हत्या में शामिल होने का आरोप है ऐसे में वे प्रभाकरण के मामले से किस तरह निपटेंगे, उन्होंने कहा, "मुझे संदेह होता है कि क्या भारत प्रभाकरण को पकड़ने के मामले में गंभीर भी है, उन्होंने कथित तौर पर भारत के एक चहेते नेता की हत्य़ा की है. मैं नहीं मानता की भारत उसे इसके लिए क्षमा करेगा. " राजपक्षे ने साफ़ कहा कि यदि प्रभाकरण को पकड़ लिया गया और भारत की ओर से एक अनुऱोध भी आया तो वे प्रभाकरण को भारत को सौंप देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार ने युद्घविराम ख़त्म किया02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस एलटीटीई और सेना के बीच भीषण संघर्ष03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण लड़ाई, अनेक मारे गए08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'विद्रोहियों ने आठ जहाज़ तबाह किए थे'24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||