BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 जनवरी, 2008 को 03:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'...तो भारत को सौंप देंगे प्रभाकरण'
वी प्रभाकरण
प्रभाकरण की सेना अभी भी श्रीलंका के एक हिस्से में बहुत ताक़तवर है
श्रीलंका के राष्ट्रपति महेंद्रा राजपक्षे ने कहा है कि अगर तमिल विद्रोही नेता वी प्रभाकरण को पकड़ा जाता है तो उन्हें भारत को सौंप दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रभाकरण पर भारत के चहेते नेता राजीव गांधी सहित कई लोगों को मारने का आरोप है और अगर भारत एक बार अनुरोध करेगा तो वे उन्हें भारत को सौंप देंगे.

भारत के एक टेलीविज़न चैनल 'एनडीटीवी' को दिए एक साक्षात्कार में श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा कि वी प्रभाकरण के जीवित रहते श्रीलंका में शांति नहीं हो सकती.

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के साथ समझौता औपचारिक रुप से ख़त्म कर दिया है. हालांकि अनौपचारिक रुप से यह कब का ख़त्म हो चुका है और दोनों के बीच घमासान चल रहा है.

सेना ने पिछले कुछ महीनों में एलटीटीई के कई प्रमुख नेताओं को निशाना बनाया है.

इसमें एलटीटीई के राजनीतिक इकाई के प्रमुख एसपी तमिलचेल्वन और एलटीटीई की सेना के खुफ़िया विभाग के प्रमुख कर्नल चार्ल्स शामिल हैं.

एक अनुरोध पर

साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रभारकरण के रहते श्रीलंका में शांति संभव है, तो उन्होंने कहा, "यदि निजी तौर पर पूछें तो मैं कहूंगा कि नहीं क्योंकि जब तक वे जीवित रहेंगे वे किसी भी बात के लिए राज़ी नहीं होंगे."

यह पूछे जाने पर कि यदि वे राज़ी हो जाते हैं तो क्या उन्हें यह मंज़ूर होगा, तो राजपक्षे ने कहा, "अवश्य."

जब उनसे पूछा गया कि प्रभाकरण पर राजीव गाँधी की हत्या में शामिल होने का आरोप है ऐसे में वे प्रभाकरण के मामले से किस तरह निपटेंगे, उन्होंने कहा, "मुझे संदेह होता है कि क्या भारत प्रभाकरण को पकड़ने के मामले में गंभीर भी है, उन्होंने कथित तौर पर भारत के एक चहेते नेता की हत्य़ा की है. मैं नहीं मानता की भारत उसे इसके लिए क्षमा करेगा. "

राजपक्षे ने साफ़ कहा कि यदि प्रभाकरण को पकड़ लिया गया और भारत की ओर से एक अनुऱोध भी आया तो वे प्रभाकरण को भारत को सौंप देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'
06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
एलटीटीई और सेना के बीच भीषण संघर्ष
03 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'विद्रोहियों ने आठ जहाज़ तबाह किए थे'
24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हवाई हमले में एलटीटीई नेता की मौत
02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>