|
श्रीलंका में विस्फोट, 18 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में रोमन कैथोलिक चर्च ने कहा है कि पश्चिमोत्तर इलाक़े में एक बस में भीषण बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए हैं उनमें 11 बच्चे हैं. रोमन कैथोलिक चर्च के बिशप रयप्पू जोसेफ़ ने बीबीसी को बताया कि पश्चिमोत्तर इलाक़े के एक शहर मन्नार में यात्रियों से भरी एक बस एक ख़तरनाक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई. यह इलाक़ा तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाला कहा जाता है. तमिल विद्रोहियों का समर्थन करने वाली एक वेबसाइट ने कहा है कि यह हमला श्रीलंका की सेना ने किया है. उधर सेना ने इन आरोपों का खंडन किया है. ग़ौरतलब है कि सेना ने 16 जनवरी को औपचारिक रूप से संघर्षविराम समझौता समाप्त घोषित कर दिया था हालाँकि पहले से ही दोनों पक्षों के बीच लड़ाई चल रही थी इसलिए उस संघर्षविराम समझौते का ज़्यादा महत्व नहीं रह गया था. बस में विस्फोट की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सेना का कहना है कि उसने तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में घुसने में काफ़ी प्रगति की है और सेना का कहना है कि उसने पश्चिमोत्तर इलाक़े में काफ़ी इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया है और 22 तमिल विद्रोहियों को मारा है. बिशप जोसेफ़ ने कहा है कि इस हमले में हताहत हुए लोगों को मन्नार शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित पल्लामाडू अस्पताल ले जाया गया है. बिशप ने कहा कि जिस समय बस में विस्फोट हुआ इस समय वह मडू चर्च से लगभग एक किलोमीटर दूर थी और यह इलाक़ा उस रेखा से लगभग तीन किलोमीटर दूर है जो सेना और विद्रोहियों के बीच के नियंत्रण को विभाजित करती है. तमिल विद्रोहियों के शांति सचिवालय के मुखिया एस पुलिथेवन ने बीबीसी को बताया कि बस में जो बच्चे सवार थे वो एक खेल घटना से वापिस लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में सात वयस्क थे जिनमें कुछ अध्यापक थे. तमिल विद्रोहियों ने इस घटना के लिए श्रीलंका की सेना को ज़िम्मेदार ठहराया है. उधर सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायक्कारा ने कहा कि तमिल विद्रोहियों को हर मोर्चे पर मुँह की खानी पड़ रही है इसलिए वे सेना और श्रीलंका सरकार कि छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. श्रीलंका की सेना ने कहा है कि सोमवार को हुई लड़ाई में कम से कम 40 विद्रोही मारे गए और तीन सैनिकों को भी इस लड़ाई में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. बीबीसी संवाददाता रोलैंड ब्यूअर्क का कहना है कि सबसे भीषण लड़ाई मन्नार में उस इलाक़े में हो रही है जहाँ से दोनों पक्षों यानी सरकार और विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े शुरू होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में 16 अज्ञात शव बरामद25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने प्रस्ताव सौंपा31 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस कोलंबो से निकाले जा रहे हैं तमिल07 जून, 2007 | भारत और पड़ोस क्या है श्रीलंका का तमिल संकट02 मई, 2004 | भारत और पड़ोस 'हवाई हमले में घायल हुए प्रभाकरण'20 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||