|
श्रीलंका में धमाका, परिवहन मंत्री की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास हुए ज़बर्दस्त बम विस्फोट में परिवहन मंत्री जयराज फ़र्नांडोपुल्ले मारे गए हैं. धमाके में दस और लोग मारे गए और पचास से ज़्यादा घायल हुए हैं. विस्फोट स्थानीय लोगों के नए वर्ष पर आयोजित समारोह के दौरान हुआ. यह समारोह गम्पाहा में चल रहा था जिसमें फ़र्नांडोपुल्ले अतिथि के तौर पर शामिल हुए. समारोह के दौरान मैराथन रेस शुरु करने के लिए जैसे ही उन्होंने झंडा दिखाया, एक ज़बर्दस्त विस्फोट हुआ. राष्ट्रीय सुरक्षा सेंटर में महानिदेशक लक्ष्मण हुलुगाला ने फ़र्नांडोपुल्ले के मारे जाने की पुष्टि की है. श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने इस हमले कि कड़ीं निंदा की है और इसके लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया. श्रीलंकाई रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 'फ़र्नांडोपुल्ले एलटीटीई के कायराना हमले के शिकार हुए.' श्रीलंकाई परिवहन मंत्री एलटीटीई के कट्टर विरोधी माने जाते थे और वो उस टीम का भी हिस्सा थे जो तमिल विद्रोहियों के साथ बातचीत के लिए बनाई गई थी. तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई ने सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौता ख़त्म होने के बाद हमले करने की चेतावनी दी थी. हालाँकि तमिल विद्रोहियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल के दिनों में एलटीटीई ने देश के पूर्वोत्तर इलाक़ों में कई धमाके किए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नौसेना की नौका डूबी, दस लापता22 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्व तमिल विद्रोहियों की चुनावी जीत11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका:10 साल बाद स्थानीय चुनाव10 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'पत्रकारों के लिए ख़तरा बढ़ा'07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||