|
पूर्वी श्रीलंका:10 साल बाद स्थानीय चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी श्रीलंका के कुछ इलाक़ों में पिछले दस साल में पहली बार स्थानीय निकायों के चुनाव में मतदान हो रहा है. श्रीलंका के उस इलाक़े में अलगाववादियों और सरकार के बीच संघर्ष के कारण हिंसा होती रही है. पिछले साल श्रीलंका की सेना ने उस इलाक़े से तमिल विद्रोहियों को भगाकर अपना नियंत्रण कायम कर लिया था. सरकार का कहना है कि ये चुनाव इसलिए अहम हैं क्योंकि तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े से बाहर आने के बाद वहाँ पर क़ानून-व्यवस्था का कायम रहना इन चुनावों पर निर्भर करता है. लेकिन पूर्वी श्रीलंका का मुख्य विपक्षी दल इन चुनावों का बहिष्कार कर रहा है. हज़ारों पुलिसकर्मी और सैनिक मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं और बट्टिकलोवा शहर में और उसके आसपास के मतदान केंद्रों में मतदान में भाग लेने आए लोगों की तलाशी ली जा रही है. उधर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सड़क के किनारे हुए एक बम धमाके में एक व्यक्ति मारा गया है और चार अन्य घायल हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में 'पत्रकारों के लिए ख़तरा बढ़ा'07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 59 विद्रोहियों को मारने का दावा12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस '...तो भारत को सौंप देंगे प्रभाकरण'12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||