|
नौसेना की नौका डूबी, दस लापता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्र में निगरानी करने वाली श्रीलंका नौसेना की एक नौका में गश्त के दौरान धमाका हुआ, जिसके बाद ये डूब गई. दस नाविकों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि शनिवार सुबह ये नाव तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के बिछाए हुई समुद्री सुरंग का निशाना बन गई. फ़िलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है. पिछले ढाई महीनों में गश्ती नौका उड़ाने की दूसरी घटना है. पिछले महीने फ़रवरी में भी हुई थी. इस हादसे में पाँच नाविक लापता हो गए थे. दूसरी नौका ने बचाया श्रीलंका नौसेना के अनुसार धमाके के वक्त गश्ती नौका में 16 नौसैनिक सवार थे. एक दूसरी गश्ती नौका ने घटनास्थल पर पहुँचकर छह नाविकों को बचाया. जिनमें एक नौसेना का अफ़सर भी शामिल है. श्रीलंका नौसेना के मुताबिक़ ये गश्ती नौका राजधानी कोलंबो से 300 किलोमीटर दूर नायारू नामक इलाक़े में डूबी. आत्मघाती हमले का दावा जबकि, चरमपंथी गुट एलटीटीई का दावा है कि उनके एक आत्मघाती हमलावर ने श्रीलंकाई नौसेना की इस नौका को हमला करके उड़ाया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि एलटीटीई ने अपनी वेबसाइट में आत्मघाती हमले में ये गश्ती नौका उड़ाने का दावा किया है. 2002 से चला आ रहा शांति समझौता इस साल जनवरी में उस वक्त टूट गया था, जब श्रीलंका सेना ने एलटीटीई पर ये आरोप लगाया था कि वो दोबारा एकजुट होकर हथियार इकट्ठा कर रहे हैं. श्रीलंका में लिट्टे अपनी आज़ादी के लिए 1983 से ही संघर्ष कर रहा है. तब से रुक-रुक कर जारी लड़ाई में अब तक तक़रीबन 70 हज़ार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें एलटीटीई के हमले में तीस मरे22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों ने दी जवाबी हमले की धमकी04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्व तमिल विद्रोहियों की चुनावी जीत11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों' का सेना पर हमला16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||