|
श्रीलंका की आज़ादी की साठवीं वर्षगाँठ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका अपनी आज़ादी की साठवीं वर्षगाँठ मना रहा है. वर्ष 1948 में इस द्वीप देश को ब्रितानी साम्राज्य से आज़ादी मिली थी. यह वर्षगाँठ ऐसे समय में मनाई जा रही है जब तमिल विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है. वर्षगाँठ की पूर्व संध्या पर राजधानी कोलंबो के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और क़रीब 100 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक़ जैसे ही एक ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म पर आई एक महिला ने धमाका कर दिया. इससे एक दिन पहले ही एक बस पर हुए बम हमले में 18 लोग मारे गए थे. कोलंबो में आज़ादी की परेड से पहले कोलंबों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के मुख्य केंद्रों को सील कर दिया गया है और वहाँ जाँच चौकियाँ स्थापित की गई हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान सड़कों और सभी संवेदनशील जगहों पर गश्त कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही सरकार ने तमिल विद्रोहियों के साथ चला आ रहा संघर्ष विराम ख़त्म करने की औपचारिक घोषणा की थी और साथ ही कहा था कि विद्रोहियों को इस साल के अंत तक ख़त्म कर दिया जाएगा. इसके बाद से सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष और तेज़ हो गया है. ख़ासकर देश के उत्तरी हिस्से में जहाँ विद्रोहियों का कब्ज़ा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, 18 मारे गए02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, 18 की मौत29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका मे स्थितियाँ क़ाबू से बाहर18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 59 विद्रोहियों को मारने का दावा12 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||