BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 नवंबर, 2006 को 13:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत और चीन आर्थिक सहयोग बढ़ाएँगे
हू जिंताओ
हू जिंताओ पिछले 10 सालों में भारत की यात्रा करने वाले पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हैं
चीन और भारत एक दूसरे के साथ आर्थिक और कूटनीतिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं.

ये बयान चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच दिल्ली में मंगलवार को मुलाक़ात के बाद दिया गया.

मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश 2010 तक व्यापार को दोगुना कर 40 अरब डॉलर तक ले जाने पर सहमत हुए हैं.

 राष्ट्रपति हू जिंताओ के साथ मेरी बातचीत सौहाद्रपूर्ण, खुले और सकारात्मक माहौल में हुई. इमसें द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने पर ज़ोर रहा
मनमोहन सिंह

चीनी राष्ट्रपति चार दिन की भारत यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा, "राष्ट्रपति हू जिंताओ के साथ मेरी बातचीत सौहाद्रपूर्ण, खुले और सकारात्मक माहौल में हुई. इमसें द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने पर ज़ोर रहा."

इसके अलावा सीमा विवाद के मुद्दे पर भी बात हुई. चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने कहा कि बातचीत के दौरान सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कोशिशें तेज़ करने पर भी सहमति बनी है.

हू जिंताओ ने बताया कि क्षेत्रीय व्यापार समझौते की संभावनाओं के बारे में भी बातचीत तेज़ होगी.

दोनों नेताओं ने ये भी कहा है कि वे शांतिपूर्ण मकसदों के लिए परमाणु तकनीक के विकास के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर विचार करेंगे.

भारत दौरा

हू जिंताओ
जिंताओ पिछले 10 सालों में भारत की यात्रा करने वाले पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष हैं

चीनी राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है.

पिछले एक दशक में भारत आने वाले वे पहले चीनी राष्ट्रपति हैं. उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनो देशों के बीच आर्थिक और व्यापार संबंधों को और मज़बूत करना माना जा रहा है.

लेकिन कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि तेज़ी से बढ़ते आर्थिक रिश्तों के बावजूद दोनों देशों के बीच पुराने राजनीतिक विवाद सुलझने के आसार नहीं है.

हू जिंताओ सत्ताधारी यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गाँधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और लोकसभा के स्पीकर सोमनाथ चटर्जी और उप राष्ट्रपति भैंरों सिंह शेखावत से भी मिलेंगे.

वे युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे. बुधवार को राष्ट्रपति हू जिंताओ आगरा और मुंबई का दौरा करेंगे.

उधर तिब्बत के कुछ संगठन हू जिंताओ की भारत यात्रा का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया.

व्यापारिक-कूटनीतिक रिश्ते

1990 के दशक में जहाँ दोनों देशों के बीच मात्र 25 करोड़ डॉलर का व्यापार होता था, वहीं अगले साल तक ये बढ़कर लगभग 20 अरब डॉलर हो जाएगा.

हू जिंताओ की यात्रा से मात्र एक हफ़्ते पहले दोनो देशों के बीच अरूणाचल प्रदेश के मुद्दे पर विवाद छिड़ गया था.

वर्ष 2003 में वाजपेयी की चीन यात्रा से रिश्ते सुधरने शुरू हुए थे

भारत में चीन के राजदूत सुन यूशी ने दावा किया था -'जहाँ तक चीन के रुख का सवाल है केवल टावाँग का इलाक़ा ही नहीं, पूरा अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है - और उस पर हमारा हक़ है.'

उधर भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पत्रकारों से सवालों के जवाब में कहा था कि 'अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है.'

भारत और चीन के रिश्तों में 1962 के युद्ध के बाद भिन्न-भिन्न समय पर तनाव बढ़ता रहा है.

दोनो देशों के रिश्ते तब सुधरने शुरु हुए थे जब जून 2003 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने चीन की यात्रा की थी.

इसके बाद अप्रैल 2005 में भारत-चीन वार्ता तब आगे बढ़ी जब चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ भारत यात्रा पर आए.

जुलाई 2006 में लगभग 44 साल के बाद नाथू ला दर्रा व्यापार के लिए खोल दिया गया. नाथू ला दर्रा भारत के सिक्किम और चीन के तिब्बत प्रांत को जोड़ता है.

फाँसी मृत्युदंड का क़ानून कड़ा
चीन में मृत्युदंड के आदेश पर अमल के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंज़ूरी ज़रूरी होगी.
चीन की दीवारनहीं होंगी पार्टियाँ
चीन की दीवार पर होने वाली पार्टियों पर सरकार पाबंदी लगाने जा रही है.
चीन का थ्री गोर्जेस बाँधचीन का थ्री गोर्जेस बाँध
दुनिया की सबसे बड़ी पन-बिजली परियोजना के लिए बाँध पूरा हो गया.
माओ-त्से-तुंगएक क्रांति के 40 वर्ष
चीन में माओ की सांस्कृतिक क्रांति के 40 वर्ष पूरे हो चुके हैं.
चीनी व्यक्ति'विकास बना सिरदर्द'
चीन में बेहद तेज़ी से हो रहा विकास सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.
चीनचीन में सत्ता की संरचना
चीन में सत्ता कैसे चलती है? उस पर किसका नियंत्रण है? पढ़िए...
चीन का झंडाकैसे बदल रहा है चीन
चीन देखते ही देखते कहाँ पहुँच गया. बदलते चीन पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
चीन में घूसखोरों की शामत
24 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
‘असेम्बली लाइन’ का देश
31 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
चीन में मौत की सज़ा का क़ानून कड़ा
31 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
जानी-पहचानी सी डगर
23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>