|
जानी-पहचानी सी डगर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सच बताऊँ तो न जाने क्यों ये जगह जानी-पहचानी सी लगती है. कहीं बिल्कुल भारत की तरह लगता है, तो कहीं बिल्कुल पश्चिमी देशों की तरह. एक तरफ़ तो गगनचुम्बी इमारतें हैं जिन्हें मानो अभी तैयार किया गया हो, वहीं दूसरी तरफ़ देखिए तो ऐसा लगता है मानो वर्षों से यहाँ कुछ बदला ही नहीं. ख़ास बात ये कि सब कुछ धुंधला-धुंधला सा नज़र आता है– और मेरा मतलब केवल प्रदूषण से नहीं है. तस्वीर नज़र तो आ रही है लेकिन मानों उस पर धूल की एक चादर सी फैली है. बात 1998 की है. सस्ते चीनी माल ने भारत के बाज़ारों में अपनी जगह बनानी बस शुरू की थी और भारतीय व्यापार संघों ने एक सुर में विरोध छेड़ा हुआ था. मुक़ाबला....मुक़ाबला.. चीनी प्रशासन की प्रतिक्रिया के सिलसिले में चीनी दूतावास के चक्कर लगने शुरू हुए. काफ़ी टालमटोल के बाद आख़िरकार व्यापार मामलों के प्रभारी ने समय तो दिया लेकिन कूटनीति और अर्थशास्त्र के भारी भरकम शब्दों में मात्र एक लिखित बयान ही प्राप्त हुआ. लेकिन जिस अधिकारी ने मुझे वो बयान सौंपा, वो मुस्कुराते हुए ऐसी बात कर गया जो आज भी मेरे कानों में गुँजती है- "दम है तो (व्यापार में) मुक़ाबला कर के दिखाओ." क्या भारत चीन से मुक़ाबला कर सकता है? क्यों ‘मेड इन चाइना’ दुनिया के हर छोटे बड़े बाज़ार पर राज करता है, ‘मेड इन इंडिया’ क्यों पीछे रह गया? बस ऐसे ही कुछ सवाल मुझे चीन तक खींच लाए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिबंध पर चीन-अमरीका में चर्चा20 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना सबसे प्रदूषित शहरों में भारत का रानीपेट भी19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरियाई नेता से मिल रहे हैं चीनी दूत 19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना चीन से प्रतिबंध लागू करने की अपील15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'स्पष्ट प्रस्ताव में उत्तर कोरिया की निंदा हो'14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना नए प्रस्ताव में प्रतिबंधों का प्रावधान13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मसौदे में सैन्य कार्रवाई का प्रावधान12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अभूतपूर्व प्रतिबंधों की चेतावनी11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||