|
प्रतिबंध पर चीन-अमरीका में चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने चीनी नेताओं के साथ उत्तर कोरिया पर सख़्ती से प्रतिबंध लागू करने पर चर्चा की है. कोंडोलीज़ा राइस ने बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री ली ज़्याओशिंग से मुलाक़ात के बाद बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफ़ी सफ़ल रही. यह मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब उत्तर कोरिया के और परमाणु परीक्षण करने की आशंका जताई जा रही है. ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने नौ अक्तूबर को परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसके ख़िलाफ़ असैन्य प्रतिबंध लगा दिए थे. इसस पहले चीन के पूर्व विदेश मंत्री तांग श्यासुआन ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के नेता किंग जोंग को राष्ट्रपति हू चिंताओ का पत्र सौंपा. प्रतिबंध कोंडोलीज़ा राइस ने पत्रकारों से कहा, "हमने सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव संख्या 1718 को पूरी तरह लागू करने की ज़रूरत पर बात की ताकि यह तय किया जा सके कि उत्तर कोरिय के साथ किसी तरह की अवैध सामग्री का व्यापार न हो." इस पर चीन के विदेश मंत्री ज़्याओशिंग ने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा. हालाँकि उन्होंने उत्तर कोरिया से बातचीत के रास्ते पर आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष शांति से काम लेंगे, उचित रास्ता अपनाएँगे और बातचीत को मुख्य रास्ता बनाएँगे." चीन पहुँचने से पहले कोंडोलीज़ा राइस ने दक्षिण कोरिया में कहा, "हम बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहते हैं. हम स्थिति को बिगड़ने देना नहीं चाहते." | इससे जुड़ी ख़बरें 'जापान-दक्षिण कोरिया की रक्षा करेंगे'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना तेल सप्लाई बंद करने की चेतावनी17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'परीक्षण करना भड़काने की कार्रवाई होगी'17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना चीन से प्रतिबंध लागू करने की अपील15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना एशियाई देशों ने प्रतिबंधों का स्वागत किया15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों की आलोचना की15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना क्या उत्तर कोरिया पर असर पड़ेगा?15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पर सहमति14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||