|
चीन से प्रतिबंध लागू करने की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने चीन से अपील की है कि एक हफ़्ते पहले परमाणु परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ वह प्रतिबंधों को सख़्ती से लागू करे. संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत जॉन बॉल्टन ने चीन से यह अपील की है. उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने पिछले सोमवार को परमाणु परीक्षण करने का दावा किया था. इसके बाद शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. प्रतिबंध का प्रस्ताव पारित होने के बाद चीन ने कहा था कि उत्तर कोरिया जाने-आने वाले जहाज़ों की जाँच का मामले को सख़्ती से लागू कर पाना संभव नहीं दिखता क्योंकि यह भड़काने वाली कार्रवाई साबित हो सकती है. कमज़ोर कड़ी अमरीका मानता है कि उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों को सख़्ती से लागू करने की प्रक्रिया में चीन एक कमज़ोर कड़ी है. इससे पहले जब प्रस्ताव के प्रारुप पर चर्चा हो रही थी तब भी चीन ने रुस के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का विरोध किया था.
आख़िर प्रारुप पर लंबे बहस के बाद सहमति बनी तो लेकिन अब चीन उसे लागू करने में असमर्थता जता रहा है. एक टेलीविज़न चैनल को दिए साक्षात्कार में जॉन बॉल्टन ने कहा है कि उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण चीन के लिए सार्वजनिक अपमान की तरह है. लेकिन अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस इस मामले को निपटाने में चीन की भूमिका को लेकर आशावादी दिखती हैं. वे अगले हफ़्ते वहाँ का दौरा करने वाली हैं. राइस चीन, दक्षिण कोरिया और जापान जाएँगी और उन देशों से उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध को सख़्ती से लागू करने के लिए उपायों पर चर्चा करेंगी. दरअसल, कोंडोलीज़ा राइस इन देशों को मनाने की कोशिश करेंगी कि अगर उत्तर कोरिया भविष्य में और परमाणु परीक्षण करता है तो सुरक्षा परिषद में और कड़ा प्रस्ताव लाया जाए. बताया जा रहा है कि पिछले सोमवार को किया गया परीक्षण पूरी तरह से सफल नहीं रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें एशियाई देशों ने प्रतिबंधों का स्वागत किया15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना क्या उत्तर कोरिया पर असर पड़ेगा?15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध को स्वीकृति14 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र उचित क़दम उठाए: चीन10 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना परमाणु परीक्षण था या नहीं?10 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||