BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अक्तूबर, 2006 को 12:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर कोरियाई नेता से मिल रहे हैं चीनी दूत
किम जॉंग
चीन ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंध बढ़ाने के प्रति आगाह किया है
चीनी अधिकारियों के मुताबिक चीन के विशेष दूत टाँग जीआशीयान उत्तर कोरिया के नेता किम जॉंग से मुलाकात कर रहे हैं.

टाँग जीआशीयान चीन के पूर्व विदेश मंत्री हैं और माना जा रहा है कि वे चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ का ये संदेश लेकर गए हैं कि उत्तर कोरिया संयम से काम ले.

ये बैठक ऐसे समय हुई है जब उत्तर कोरिया के एक अधिकारी ने एक और परमाणु परीक्षण का संकेत दिया है.

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के उप प्रमुख ने अमरीका के एबीसी टीवी पर कहा था कि दूसरा परीक्षण 'स्वाभाविक' है और अगर ऐसा होता है तो अमरीका को हैरान नहीं होना चाहिए.

मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने के प्रति आगाह किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि प्रतिबंध एक संकेत की तरह हैं, ये मकसद नहीं है.

राइस का एशियाई दौरा

वहीं अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया ने दूसरा परीक्षण किया तो इसके परीणाम गंभीर होंगे.

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के ख़िलाफ़ समर्थन जुटाने के लिए कॉंडोलीज़ा राइस एशिया के दौरे पर हैं.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि चीन ने उत्तर कोरिया को 'कड़ा संदेश' दिया है.

कॉंडोलीज़ा राइस ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से अपनी बातचीत को मददगार बताया है.

अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों ने इस बात पर चर्चा की है कि उत्तर कोरिया को परमाणु सामग्री के अवैध प्रसार से कैसा रोका जाए.

दक्षिण कोरिया अभी भी इस बात पर विचार कर रहा है कि वो 2003 में अमरीका की अगुआई में बने पीएसआई यानी प्रसार सुरक्षा अभियान में शामिल हो या नहीं.

इसके तहत उन जहाज़ों की तलाशी की जाती है जिन में ऐसी सामग्री होने का शक हो जिनका इस्तेमाल घातक हथियार बनाने में होता है.

उत्तर कोरिया से विवाद शुरु होने की आशंका के चलते दक्षिण कोरिया इस अभियान में अब तक शामिल नहीं हुआ है.

उत्तर कोरिया ने नौ अक्तूबर को परमाणु परीक्षण किया था और उसके बाद
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
तेल सप्लाई बंद करने की चेतावनी
17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
'और परमाणु परीक्षण कर सकते हैं'
11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>