BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 नवंबर, 2006 को 06:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़्रीका की सहायता राशि बढ़ाएगा चीन
सम्मेलन
चीन और अफ़्रीकी देशों के सम्मेलन में कई आर्थिक समझौते होने की उम्मीद है
चीन ने कहा है कि वह अफ़्रीकी देशों को दी जाने वाली सहायता दोगुनी करने के साथ ही अगले तीन वर्षों में पाँच अरब डॉलर कर्ज़ देगा.

चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने यह घोषणा बीजिंग में अफ़्रीकी देशों के साथ शुरू हुए सम्मेलन के मौक़े पर की है. इस सम्मेलन में 50 से अधिक अफ़्रीकी देशों के राष्ट्राध्यक्ष और मंत्री भाग ले रहे हैं.

व्यापार इस सम्मेलन के एजेंडे में शीर्ष पर है और तकरीबन दो हज़ार से अधिक समझौतों पर चर्चा हो रही है.

अफ़्रीकी देशों ने चीन के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंधों का स्वागत किया है लेकिन आलोचकों का कहना है कि बीजिंग दमनकारी शासकों के साथ संबंध बढ़ा रहा है.

जबकि चीन का कहना है कि हम सिर्फ़ व्यवसाय कर रहे हैं और इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है.

सम्मेलन में हू जिंताओ ने कहा, '' आज की हमारी बैठक इतिहास में दर्ज़ होगी. चीन हमेशा अफ़्रीका का अच्छा मित्र, सहयोगी और भाई बना रहेगा.''

हू जिंताओ ने कहा कि चीन 2009 तक अफ़्रीकी देशों को मिलने वाली सहायता दोगुनी कर देगा. हालाँकि उन्होंने इस संबंध में कोई आँकड़ा नहीं दिया है.

इसके अलावा बीजिंग अगले तीन वर्षों में अफ़्रीकी देशों को पाँच अरब डॉलर का कर्ज़ भी देगा.

बढ़ता सहयोग

चीन ने कहा है कि वह 15 हज़ार अफ़्रीकी पेशवरों को प्रशिक्षण देगा और वहाँ स्कूल और कॉलेजों के निर्माण के लिए विकास कोष स्थापित करेगा.

ग़ौरतलब है कि चीन के अफ़्रीकी देशों से तेल और अन्य सामान खरीदने की वज़ह से दोनों पक्षों के बीच 2005 में 42 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था.

इसके अलावा अफ़्रीकी देश चीनी माल के लिए उभरते हुए बाज़ार के रूप में भी सामने आ रहे हैं.

विश्लेषकों का मानना है कि जब पश्चिमी देश दुनिया के दूसरे भागों में तेल भंडारों तक पहुँच चुके हैं ऐसे में अफ़्रीकी देश ही विकल्प के रूप में बचे हैं.

तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में दोनों पक्ष मुख्य रूप से आर्थिक एजेंडे पर चर्चा करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि अंत में कई आर्थिक समझौतों की घोषणा होगी.

तैयार होती कलाकृतियाँ असेम्बली लाइन का देश
औद्योगिक उत्पादन में अग्रणी चीन में 'असेम्बली लाइन' का बोलबाला है.
ग्वांगदोंग के गवर्नर के इंटरव्यूरिपोर्टिंग का अहम क्षण
इंदुशेखर सिन्हा ग्वांगदोंग के गवर्नर का इंटरव्यू लेने पहुँचे तो वहाँ भारी तैयारी थी.
चीनजानी-पहचानी डगर
इंदुशेखर सिन्हा जब चीन के शहर ग्वांजो पहुँचे तो डगर जानी-पहचानी सी लगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
चीन में घूसखोरों की शामत
24 अक्तूबर, 2006 | कारोबार
एफ्रो-एशियाई देशों का सम्मेलन
22 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>