BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अक्तूबर, 2006 को 13:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जनसंख्या कटौती के लिए वित्तीय मदद
बच्चे
चीन में लड़िकयों के मुकाबले लड़कों की जनसंख्या ज़्यादा है
ग्रामीण लोगों को जनसंख्या में कमी लाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से चीन में उन्हें वित्तीय लाभ देने की योजना बनाई गई है.

अगले साल से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले माँ-बाप को 60 वर्ष की उम्र से सालाना भुगतान किया जाएगा बशर्ते उनके घर एक ही बच्चा है या फिर दो लड़कियाँ हैं.

द चाइना डेली के मुताबिक ऐसे परिवारों को 600 युआन यानी 76 डॉलर हर साल मिलेंगे.

इसका मकसद ये है कि इकलौती संतान पर बूढ़े माँ-बाप की देखभाल करने का बोझ कम किया जा सके.

हाल में एक सर्वेक्षण हुआ था जिसके मुताबिक छोटे परिवारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लैंगिक असंतुलन

1979 के बाद से चीन में परिवार में केवल एक ही बच्चा होने की अनुमति है और अगर कोई ग्रामीण इलाक़े में रहता है और उसकी पहली संतान लड़की है तो दो बच्चों की अनुमति है.

सामाजिक कारणों के चलते ग्रामीण इलाक़ों में सब लोग एक बच्चे की नीति का पालन नहीं कर रहे हैं.

चीन के ग्रामीण इलाक़ों में पारंपरिक तौर पर लोग बेटा ही चाहते हैं ताकि वो बुढ़ापे का सहारा बन सके और परिवार को आगे बढ़ाए.

चीन की जनसंख्या लगभग एक अरब 30 करोड़ है और वो दुनिया का सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला देश है.

चीन में एक बच्चे की नीति का कई लोग विरोध करते रहे हैं.आलोचकों का कहना है कि इससे कन्या भ्रूण हत्या और बच्चों को छोड़ने को बढ़ावा मिला है.

आलोचकों के मुताबिक इससे चीनी समाज में लैंगिक संतुलन बिगड़ गया है.

चीन में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या छह करोड़ ज़्यादा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'किसानों की दशा सुधारनी होगी'
14 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
मार पीट से गुस्सा होगा ठंडा
07 अगस्त, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>