BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिपोर्टिंग का 'सबसे अहम क्षण'

ग्वांगदोंग के गवर्नर का इंटरव्यू
ग्वांगदोंग के गवर्नर के इंटरव्यू के लिए प्रशासन ने भारी तैयारी की थी
ग्वांगदोंग के प्रशासन के लिए मेरी चीन में रिपोर्टिंग की यात्रा का ये सबसे बड़ा ‘क्षण’ था.

प्रशासन के मुखिया यानि - गवर्नर होआंग होआ होआ का इंटरव्यू !

वो भी किसी विदेशी पत्रकार के साथ !!

पूरा प्रशासन सतर्क था, हर एक बात की रिहर्सल, कौन कहाँ बैठेगा, कौन कब क्या बोलेगा, कितने बजे इंटरव्यू शुरू होगा और कब समाप्त होगा.

पहली बार इतना ‘सीरियसली’ लिए जाने पर मैं भी अचम्भे में पड़ गया.

इंटरव्यू के लिए मैं तो हमेशा ही तैयारी करता हूं, लेकिन पहली बार लगा कि दूसरी तरफ भी कोई हमें इतनी गंभीरता से ले रहा है !!

मेरा पहला सवाल – “ आपके देश में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं, आप भी कहीं चिंतित तो नहीं? ”

किसी अन्य जगह के लिए ये सवाल ‘मामूली’ कहलाता, लेकिन चीन में नहीं.

यहाँ भ्रष्टाचार पर आप किसी से, चाहे कितना भी घुमा फिरा कर सवाल कर लें, जवाब में ‘हाँ’ और ‘न’ के बीच दबी एक मुस्कुराहट ही मिलती है.

इंटरव्यू के दौरान जब जब गवर्नर मुस्कुराते, तो बाकी लोगों की आँखों में मानो एक चमक सी आ जाती.

अरे हाँ, आपको ये बताना तो भूल ही गया कि इस ‘अवसर’ पर कमरे में गवर्नर के सभी सलाहकार मौजूद थे, यहाँ तक कि एक टीवी कैमरा भी था.

चीनजानी-पहचानी डगर
इंदुशेखर सिन्हा जब चीन के शहर ग्वांजो पहुँचे तो डगर जानी-पहचानी सी लगी.
चीन की दीवारनहीं होंगी पार्टियाँ
चीन की दीवार पर होने वाली पार्टियों पर सरकार पाबंदी लगाने जा रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
जानी-पहचानी सी डगर
23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
प्रतिबंध पर चीन-अमरीका में चर्चा
20 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
चीन से प्रतिबंध लागू करने की अपील
15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>