|
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की अहम बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई अर्थव्यवस्था में ग़रीबों और अमीरों के बीच बढ़ती खाई और तनाव को कम करने के लिए चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हो रही है. इसे चीन की अहम नीति निर्धारक बैठक माना जा रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बैठक पर बहुत से लोग इसलिए भी नज़र लगाए हुए हैं कि इस बैठक के नतीजों से ही तय होगा कि राष्ट्रपति हू जिंताओ अपनी ताक़त किस तरह बरकरार रख पाते हैं. संतुलित विकास कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की बंद कमरे में रविवार से हो रही बैठक चार दिनों तक चलेगी. इस बैठक में पिछले सालों में हुए नाटकीय आर्थिक और औद्योगिक विकास के असर पर चर्चा होगी. इसमें मुख्य यह होगा कि चीन के शहरी इलाक़ों के तेज़ी के हो रहे विकास और अब भी ग़रीबी झेल रहे ग्रामीण इलाक़ों के बीच की खाई को किस तरह दूर किया जाए. पिछले सालों में शिक्षा और चिकित्सा महंगी हुई है, मकान मंहगे हुए हैं और ज़मीनों के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रदूषण की बढ़ती समस्या के चलते पिछले दिनों कई विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. इसके मद्देनज़र यह उच्च स्तरीय समिति सतुलित आर्थिक विकास के लिए कोई नीति बनाने का प्रयास करेगी. राजनीतिक समीकरण
शंघाई के पार्टी प्रमुख को जब दो सप्ताह पहले भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया गया था तो इसे राजनीतिक भूचाल के रुप में देखा गया था. इस भूचाल के बाद इस बैठक का महत्व और बढ़ गया है. ऐसी कई समस्याएँ हैं जो राष्ट्रपति हू जिंताओ को विरासत में मिली हैं और संभावना है कि उन सब पर भी इस बैठक में चर्चा होगी. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों की नज़र इस बात पर भी है कि राष्ट्रपति हू जिंताओ किस तरह पार्टी में अपने पूर्ववर्ती जियांग जेमिन का बचा खुचा प्रभाव ख़त्म करते हैं और अपना प्रभाव पार्टी पर किस तरह से बढ़ा पाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रिश्वतख़ोरी में भारत और चीन अव्वल'04 अक्तूबर, 2006 | कारोबार कम्युनिस्ट पार्टी नेता को हटाया गया25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना चीन में सांस्कृतिक क्रांति के 40 वर्ष16 मई, 2006 | पहला पन्ना तेज़ विकास से चीनी राष्ट्रपति चिंतित16 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना चीन का आबादी पर काबू का दावा22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना गाँवों पर ज़्यादा ध्यान देगी चीन सरकार05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना जी-7 देशों को पीछे छोड़ देगा चीन04 मार्च, 2006 | कारोबार चीन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बड़ी 20 दिसंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||