BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 अगस्त, 2005 को 12:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह ने राष्ट्र से माफ़ी मांगी
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने सिखों के गौरवपूर्ण इतिहास की बात करते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे वे बँट जाएँ
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर उन्हें सिख समुदाय से और पूरे राष्ट्र से माफ़ी मांगने में कोई झिझक नहीं है.

उन्होंने राज्यसभा में नानावती आयोग पर चल रही चर्चा के दौरान दोहराया कि जो कुछ हुआ वह पूरे राष्ट्र के लिए शर्म की बात थी.

उन्होंने कहा, "प्रतिपक्ष के नेता ने कहा है कि मुझे माफ़ी मांगनी चाहिए तो मैं बताना चाहता हूँ कि पाँच छह साल पहले मैं कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हरमंदर साहब गया था और वहाँ हमने सर झुकाकर कहा था कि हमें वे रास्ता दिखाएँ कि जो कुछ हुआ वैसा कभी न हो."

मनमोहन सिंह ने कहा, "मुझे न केवल सिख समुदाय से बल्कि पूरे भारत राष्ट्र से फिर माफ़ी मांगने में कोई झिझक नहीं है."

उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ वह राष्ट्रीय भावना के ख़िलाफ़ था और इसलिए सरकार और राष्ट्र की ओर से मेरा सर शर्म से झुक जाता है."

 पाँच छह साल पहले मैं कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हरमंदर साहब गया था और वहाँ हमने सर झुकाकर कहा था कि हमें वे रास्ता दिखाएँ कि जो कुछ हुआ वैसा कभी न हो. मुझे न केवल सिख समुदाय से बल्कि पूरे भारत राष्ट्र से फिर माफ़ी मांगने में कोई झिझक नहीं है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने कहा, "सभी को चाहिए कि इसके लिए आत्मावलोकन करें और देखें कि 1984 जैसे दंगे देश में कभी न हों".

उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या को 'राष्ट्रीय त्रासदी' बताया और इसके बाद देश भर में भड़के सिख विरोधी दंगों को 'राष्ट्र के लिए शर्मनाक' बताया.

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के सामने उतार चढ़ाव आते रहते हैं और हम अपने इतिहास को तो फिर से नहीं लिख सकते लेकिन हम अपने लिए एक बेहतर भविष्य तो रच सकते हैं.

उन्होंने राज्यसभा में बहुत सी वही बातें कहीं जो उन्होंने कल लोकसभा में कही थी.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा था '84 के सिख विरोधी दंगों के मामले में नानावती आयोग ने जिन लोगों के भी ख़िलाफ़ सबूत होने की बात कही है उनके ख़िलाफ़ सरकार हर संभव क़ानूनी क़दम उठाएगी.

उन्होंने कहा था कि जिन लोगों को आयोग ने दोषी पाया है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए क़ानून मंत्रालय की सलाह ली जाएगी.

प्रधानमंत्री सिंह ने बुधवार को भी कहा कि '84 में कुछ हुआ वह शर्मनाक था और वह राष्ट्र पर एक धब्बा था लेकिन इस का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

66मेरा नाम नहीं आया
जगदीश टाइटलर कहते हैं कि नौ आयोग बन गए लेकिन 84 के दंगों में उनका नाम नहीं आया
66'अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़'
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तरलोचन सिंह नानानती रिपोर्ट से नाख़ुश
66बार-बार बने आयोग
सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए कई बार आयोग और समितियाँ बनीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>