BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 अगस्त, 2005 को 19:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विपक्षी दलों ने रिपोर्ट की आलोचना की
News image
अकाली दल ने इस रिपोर्ट को पेश करने में हुई देरी पर आपत्ति जताई है
सिख विरोधी दंगों की जाँच पर नानावती आयोग की रिपोर्ट को विपक्षी पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल ने 'लीपापोती' करने की कोशिश कहा है.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं का कहना था कि वे जल्द ही राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात कर अनुरोध करेंगे कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें ताकि दंगे के दोषियों को सज़ा दिलाई जा सके.

बीबीसी से एक विशेष बातचीत में केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज ने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा और सरकार उन्हें सज़ा दिलाएगी.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी नेता वीके मल्होत्रा का कहना था, "ये केवल लीपापोती करने की कोशिश है और जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उन्हें बचाने की बचाने की कोशिश की गई है. हम संसद में भी विरोध करेंगे और राष्ट्रपति से भी मिलेंगे."

उनका कहना था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि इस विषय में सरकार की कार्रवाई की रिपोर्ट का विस्तृत अध्ययन होगा.

 ये केवल लीपापोती करने की कोशिश है और जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उन्हें बचाने की बचाने की कोशिश की गई है. हम संसद में भी विरोध करेंगे और राष्ट्रपति से भी मिलेंगे
वीके मल्होत्रा

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल का कहना था कि इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने में जानबूझकर देरी की गई.

उनका कहना था कि कई बार जाँच हो चुकी है लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकलता.

बादल का कहना था कि काँग्रेस की सरकार के न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.

66मेरा नाम नहीं आया
जगदीश टाइटलर कहते हैं कि नौ आयोग बन गए लेकिन 84 के दंगों में उनका नाम नहीं आया
66दंगों की तस्वीरें
दिल्ली के दंगों की चंद तस्वीरें साजिद रज़ा ख़ान के कैमरे से.
66काँग्रेस-सिखों के संबंध
मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री नियुक्त होने से क्या काँग्रेस के सिखों से रिश्ते सुधरेंगे?
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>