BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 मई, 2004 को 21:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
काँग्रेस और सिखों के रिश्तों पर असर

स्वर्ण मंदिर
1998 में सोनिया गाँधी ने पहली बार कहा था कि वे सिखों का दुख समझ सकती हैं
सन 1984 में 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' के तहत स्वर्ण मंदिर परिसर में हुई सैनिक कार्रवाई और फिर प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद काँग्रेस और सिख समुदाय के रिश्तों में तनाव पैदा हुआ.

इसके बाद सिख समुदाय के ख़िलाफ़ भड़के दंगों ने तो इस रिश्ते में ऐसी दरार पैदा की कि वर्षों तक हर चुनाव में काँग्रेस पार्टी इस विषय में 'स्पष्टीकरण' देती आई है.

बहुत सारे सिख धार्मिक और राजनीतिक नेता काँग्रेस के साथ-साथ ख़ास तौर पर नेहरू-गाँधी परिवार को अपना निशाना बनाते रहे हैं.

 अकाली और कट्टरपंथी सिख 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' और दंगों के मुद्दे बार-बार उठाते आए हैं लेकिन कम से कम कुछ समय के लिए उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा
डॉक्टर प्रमोद कुमार

यहाँ तक की सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख़्त से हुए भाषणों में प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की तुलना अफ़ग़ान हमलावर अहमद शाह अब्दाली से भी की गई है.

लेकिन पर्यवेक्षकों का मानना है कि अब काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में मनमोहन सिंह के देश का प्रधानमंत्री पद संभालने से काँग्रेस पार्टी और सिख समुदाय के रिश्ते बेहतर होंगे.

इसका संकेत सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख़्त के जत्थेदार जोगिंदर सिंह वेदांती की बीबीसी से हुई बातचीत से लगाया जा सकता है.

उनका कहना है, "इस कदम से लगता है कि बीते वर्षों में काँग्रेस का सिखों के प्रति जो रुख़ रहा है उसमें कुछ परिवर्तन आया है और इससे काँग्रेस और सिखों के रिश्ते बेहतर होंगे."

 काँग्रेस के ताज़ा कदम से सिखों में काँग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और नेहरू-गाँधी परिवार के साथ भी रिश्ते बहुत बेहतर होंगे
अकाली नेता मनजीत सिंह कलकत्ता

उधर वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व मंत्री मनजीत सिंह कलकत्ता का मानना है, "देश की स्वतंत्रता से लेकर काँग्रेस के सिखों के प्रति रुख़ से सिखों में उस पार्टी के प्रति शक़ रहा है जो 1980 के दशक में और मज़बूत हुआ."

लेकिन वे ये भी कहते हैं, "काँग्रेस के ताज़ा कदम से सिखों में काँग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और नेहरू-गाँधी परिवार के साथ भी रिश्ते बहुत बेहतर होंगे.

सिखों का विश्वास जीतने के लिए पहली बार सोनिया गाँधी ने 1998 में चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' और सिख विरोधी दंगों पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा था कि वे सिखों का दुख समझ सकती हैं.

फिर उन्होंने पहली अमृतसर में स्वर्ण मंदिर जाने पर भी ऐसी ही भावना व्यक्त की थी.

ग़ौरतलब है कि इस यात्रा के दौरान कट्टरपंथी सिखों के साथ टकराव को टालने के लिए वे 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' के दौरान पूरी तरह ध्वस्त हुए अकाल तख़्त पर नहीं गई थीं.

लंबे समय से पंजाब और सिखों से संबंधित धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों पर नज़र रखने वाले डॉक्टर प्रमोंद कुमार का मानना है कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री नियुक्त होने से स्थिति में परिवर्तन आ सकता है.

उनका कहना है, "अकाली और कट्टरपंथी सिख 'ऑपरेशन ब्लूस्टार' और दंगों के मुद्दे बार-बार उठाते आए हैं लेकिन कम से कम कुछ समय के लिए उनके लिए ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा."

उनका कहना है कि विचारधारा के तौर पर आम सिखों से काँग्रेस विरोधी नारों पर ज़्यादा समर्थन मिलना अब मुश्किल हो जाएगा.

उनका मानना है कि यदि मनमोहन सिंह के शासनकाल के दौरान पंजाब को फ़ायदा होता है तो इसका प्रभाव सिखों के काँग्रेस के प्रति रुख़ पर होगा.

ध्यान रहे कि इस लोकसभा चुनाव में काँग्रेस को पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से केवल दो ही सीटें मिल पाई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>