BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 अप्रैल, 2004 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
होना करोड़पति कॉमरेड का...
बिंदास बाबू
कॉमरेड भी करोड़पति हो गए...
(बिंदास बाबू की डायरी)

इस बार फिर रामभरोसे ने हमारी परीक्षा ली. कहा, "अब क्या बोलोगे बिंदास बाबू, अब तो कॉमरेड भी करोड़पति हो गए हैं."

"भई, कहीं खेल लिया होगा करोड़पति, लग गया होगा जैकपॉट."

"अजी नहीं जी, कॉमरेड सोमनाथ चटर्जी ने ख़ुद बताया है कि वो भी करोड़पति हैं."

"बताइए, तब क्या भेद रहा दूसरे करोड़पतियों में और उनके बीच."रामभरोसे हमें बोलने नहीं दे रहा था और हमें चुप कराए दे रहा था.

"तुम समझोगे नहीं रामभरोसे."

"अरे, इसमें समझने की कौन सी बात है जो रामभरोसे को समझ में नहीं आएगी. हिसाब लगा लो, ख़ुद ही पर्चा भरे हैं."

"बताए हैं कि इतने-इतने-इतने लाख का ये-ये-ये है. इन सब को मिलाकर देखो तो एक करोड़ से ज़्यादा बैठ रहा है."

"का यही सर्वहारा का खेल है. सर्वहारा का नाम है,करोड़ों का तेल है."

डायरी के पन्ने

"भई बड़े वकील हैं, कमाते होंगे.इसमें क्या ग़लत है."

"नहीं, हम कब ग़लत कह रहे हैं. हमें तो सुन-सुना के अच्छा लग रहा है कि अब कम्युनिस्ट भी करोड़पति होने लगे हैं."

"जब कम्युनिस्ट भी करोड़पति होने लगे हैं,तब फिर आप भी फीलगुड क्यों नहीं करते हैं."

"इ सिद्धांत की बात है रामभरोसे, कम्युनिस्ट के भी कुछ सिद्धांत होते हैं. कमिटमैंट होता है, वे संघर्ष करते हैं."

"हाँ, संघर्ष तो मैं देख रहा हूँ. तीसरे मोर्चे का संघर्ष किया, कॉमरेड सुरजीत इसी के लिए जिए."

"लेकिन मुलायम भाई तीसरे मोर्चे की साइकिल लेकर उनके पास पंचर जुड़वाने नहीं आए."

"अरे एक दिन आएँगे जरूर, जहाँ गए हैं, वहाँ पंचर किया जाता है, लगाया नहीं जाता."

"असल सुलेशन तो कॉमरेड के पास ही है. अभी न आए,न सही, एक दिन आएँगे जरूर." हमने कहा.

"ये तो वो ही बात हुई, हम होंगे कामयाब एक दिन."

"उन्हें मालूम नहीं कि ये गाना अब मच्छर-मक्खी भी गाते हैं.करते रहें चौराहों पर अपनी परात, रेती, सौल्यूशन लेकर मुलायम सिंह जी का इंतज़ार."

"कुछ दिन बाद मुलायम भाई साइकिल फेंक कर मर्सिडीज़ निकालेंगे, देख लेना."

"तो क्या हुआ, निकल जाएँ मर्सिडीज़ लेकर, वे मर्सिडीज़ में होंगे तब भी तीसरा मोर्चा ही बनाएँगे न. हम इंतज़ार करते रहेंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>