BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 अप्रैल, 2004 को 11:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूपी में चुनाव का गरमाया पारा
बिंदास बाबू
(बिंदास बाबू की डायरी)

हैलो, हाय, हाय-हाय.
बिंदास बाबू की सबको पाँयलागन, सैल्यूट, हैण्डशेक.

बेचारे बिंदास बाबू की डायरी इस गर्मी में हाय-हाय कर रही है.
ऊँ गर्मी- गर्मी, गर्मी- गर्मी, ऊँ शांति- शांति, शांति- शांति, ऊँ गाली-गलौच शांति, धक्का-मुक्की शांति, चुनाव शांति-शांति-शांति, मोदी शांति-शांति-शांति.

ऊँ चैत्र प्रविष्ठे, 25 शक संवत, 1926 विक्रम संवत, 2061 वैशाख कृष्णपक्ष द्वितीया को स्वाति नक्षत्र वज्रयोग और गर्कर्ण से बने शुद्ध चुनाव से गरमा-गरम सूर्योदय को नमस्कार. प्यारे लखनऊ को, उसकी नवाबी यादों को सलाम.

 अब किस सभा में जाएं भइया, रोज़ की 5 हैं, माया मेमसाब की भी है.इधर विकास पुरुष तो उहै लौह पुरुष, लेकिन अपनी भी आइरन लेडी हैं.

एक ही दिन माता सोनिया, सुपुत्र राहुल, पुत्री प्रियंका ने लखनऊ की सरज़मीं टच की. लखनऊ निहाल, टच करके अमेठी पर्चा भरा. माता पुलकित भईं, नौनिहाल हुलसित भया. जय हो, ऐसे शुभ दिन की जय हो.

डायरी के पन्ने

‘और हे रामभरोसे, उधर देख, इसी दिन अपने विकास पुरुष अटल जी और लौहपुरुष आडवाणी जी भी पधार रहे हैं. रैली पर रैली हो रही हैं, तू नहीं जा रहा है क्या’, हमने ललकारा.

‘अब किस सभा में जाएं भइया, रोज़ की 5 हैं, माया मेमसाब की भी है. अपन तो दलित ठहरे, बहन मायावती की रैली में जा रहे हैं. इधर विकास पुरुष तो उहै लौह पुरुष, लेकिन अपनी भी आइरन लेडी हैं.’

‘क्या चुनावी लाइन है बहन जी की’, हमनें दलित भइया से एक ललित सवाल कर दिया. ‘लाइन, अरे लाइन तो उही है, माननीय मुलायम जी आरोप लगा रहा है कि माननीय अटल जी के खिलाफ बहुजन समाज आज लड़ने को तैयार नहीं. अरे, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस इकट्ठा समर्थन करें तो हम तैयार हैं.

 अटल जी से कौन लड़ेगा?’‘अरे भइया बिंदास, बड़े पैदल हो, अटल जी से तो अटल जी ही लड़ेंगे

'और जे जो मनुवादी हैं, अगर करोड़पति-अरबपति बन सकते हैं तो दलित क्यों नहीं हो सकता. रामभरोसे, बहन मायावती की शैली में शुरू हो गया. जे जो मनुवादी लोग हैं, वो सब हमें काट डालना चाहते हैं, देख लेंगे इन्हें.’

‘ऊ राम जेठमलानी भी तो ताल ठोंक रहे हैं, अटल जी से लड़ने को,’ हमने रामभरोसे की पॉलिटिकल लाइन को बाईपास दिया.‘अरे वो वकील, अरे उसका क्या है. माननीय राम जेठमलानी वकील है, मुकदमा लड़ता रहा है, मंत्री था, हटा दिया, तबसे नाराज़-सा घूम रहा है. वो भी मनुवादी है. और मधु गुप्ता, वो भी तो मनुवादी है. जे जो मनुवादी हैं, हम इनकी नहीं चलने देंगे.’

‘तो अटल जी से कौन लड़ेगा?’‘अरे भइया बिंदास, बड़े पैदल हो, अटल जी से तो अटल जी ही लड़ेंगे.कवि अटल से राजनेता अटल, कभी-कभी दुखी हो उठने वाले अटल जी से कभी-कभी सुखी हो उठने वाले अटल जी.’तो बीबीसी के महान श्रोता-पाठकों, लखनऊ की सरज़मी से बिंदास बाबू की बाय-बाय.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>