BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 अप्रैल, 2004 को 15:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबको नमन, सबको नमस्कार...
बिंदास बाबू
(बिंदास बाबू की डायरी)

हैलो, हाय-हाय, बीबीसी के करोड़ों श्रोताओं को इस बिंदास बाबू की राम-राम, सलाम, सत श्री अकाल.

चुनाव के हल्ले में सबको बल्ले-बल्ले. बिंदास बाबू की बिंदास डायरी में इन दिनों चुनावी महाभारत मचा हुआ है. हज़ारों रणबाँकुरे एक दूसरे पर निशाने साध रहे हैं.

702 दलों के बीच तरह-तरह की मारकाट है, क्या महाभारत है, क्या अपने जनतंत्र का ठाठ-बाट है.

तरह-तरह के टेलीविज़न चैनल चौबीसों घंटे ख़बरों के नल चला रहे हैं और अपने-अपने धृतराष्ट्रों को पटा रहे हैं.

रेटिंग की बैटिंग है, मार्केटिंग की आखेटिंग है, सर्वेकारों की फाइटिंग है, तरह-तरह की राइटिंग है, तरह-तरह की लाइटिंग है.

ऐसे में इस मटमैले भारत को चमका देने वाले अंकल अटल को साष्टांग प्रणाम, जिनके गीत गा-गाकर लता को लगा कि वह उनके पूर्व जन्म की बेटी रही होंगी.

डीपीएम आडवाणी जी को नमन, कि जिनके रथ की रथ से आने वाला है राम राज पाँच साल के अंदर. सदैव ही माथे पर बिंदी, काँधे पर उत्तरीय धारे मुरली मनोहर जोशी को प्रणाम जिन्होंने आईआईएमों का बैंड बजा दिया.

भैया वेंकैया की हिंदी तुकबंदी, अरुण जेटली का सात्विक क्रोध, महाजन की कंप्यूटरी मुस्कान, बहन सुषमा के करवाचौथी सिंदूर तिलकित भाल को नमन जो सहवाग के 300 रनों की ही तरह 300 सीटें लाने की क़सम खाए बैठे हैं.

भाभी सोनिया का चरण स्पर्श जो भारत में रोज़ रोडशो करती रहती हैं और कभी-कभी मुस्कुरा भी देती हैं.

डायरी के पन्ने

प्रियंका में दिखती हैं इंदिरा आंटी और राहुल में झलक मारते राजीव भैया को नमन.

यदुवंश कुलभूषण मुलायम सिंह, राजपूतों के गौरव अमर सिंह, उनके शाश्वत बड़े भैया अमिताभ को नमन.

लालू के सदाबहार आलुओं को नमन, मायावती के दलित क्रोध को, सुरजीत के खोए हुए तीसरे मोर्चे के शाश्वत बोध को, पासवान के सैक्युलर भाव को, नीतिश की रेल को, फ़र्नांडीज़ के सोशलिस्ट खेल को, नायडू के लैपटॉप को, जयललिता के तमिलत्व को, ममता बहन की चीत्कार-फुत्कार को नमन.

और जो महारथी-महारथिनें बची हों वे ख़ुद कर लें अपने आप को नमन-नमस्कार. बिंदास बाबू सब तरह के रथी-महारथियों, देवी-देवताओं की प्रथम वंदना करते हुए बंद करते हैं अपनी फटीचर डायरी.
आप सबको नमस्कार, इस महाभारत में अपना ख़याल ज़रूर रखना भैया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>