|
शीतल बानी मन का आपा खोए... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
(बिंदास बाबू की डायरी) मोदी भैया जब बोलते हैं कानों में मिश्री-सी घोल देते हैं. ऐसी मीठी बानी न देखी, न सुनी. एकदम हिलाके रख देते हैं, कलेजा शीतल करके रख देते हैं, किसी ने कहा भी है-ऐसी बानी बोलिए, मन का आपा खोए, औरों की शीतल करे, आपहु शीतल होय. अब देखिए न, पाटन में गैया-मैया पर नितांत मौलिक निबंध ही धारा प्रवाह बोल दिए. क्या-क्या? बिंदास बाबू नींद से जागे, अपने बाल सखा प्रमोद भाई पटेल से पूछने लगे, क्या बोले मोदी भाई? कह दिए कि काँग्रेस का गैया-बछड़ा तो अब वैतरणी पार करा नहीं सकता चुनाव की, ये तो नए गैया-बछड़े हैं, ये तो संकर जाति के हैं, हाई ब्रिड हैं, एकदम मिलावटी, स्वदेशी किसान ऐसी जरसी नस्ल के गाय बछड़ों को पसंद नहीं करने वाले, प्रमोद भाई बोले. ठीक है भाई, किसानों की मर्ज़ी, इसमें इतना प्रमुदित होने वाली बात क्या है, हमने जवाब दिया. आप समझे नहीं, इस सीन में गैया कौन है और बछड़ा कौन है. अरे थोड़ा अक्ल पर ज़ोर लगाइए. प्रमोद भाई पटेल इसी तरह की पहेली बुझाते हुए चलते हैं. हाँ!!! अच्छा-अच्छा!! अब हम समझे! तो गैया मतलब सो-सो--सोनिया. और बछड़ा मतलब ररररा-- बेटे - राहुल. लेकिन प्रमोद भाई यह तो शरीफ़ों की भाषा नहीं है. अरे किसानों की भाषा है बिंदास जी. उन्होंने तो और भी सुभाषित कहे हैं, उन्होंने कहा कि नाडियाड ज़िले में 20 दुकानदारों ने एक सर्वे दिया जिसमें कहा कि सोनिया को तो वे क्लर्क की नौकरी तक न दें.
और राहुल? अरे राहुल को तो वे अपना ड्राइवर भी न बनाएँगे. ठीक है मत बनाओ, मगर हिट बिलो दि बेल्ट तो मत लगाओ. सुना कि मंच पर आडवाणी जी विराजमान थे, वह क्या सोच रहे होंगे, अरे सोचते क्या? मंच पर बैठे-बैठे मंद-मंद मुस्कुराते रहे होंगे, या चुपचाप सुनते रहे होंगे. बिंदास भैया, गुजरात में मोदी-वाणी से आड-वाणी से ज़्यादा हिट है. तो वे क्या कहते, मनमोदक का मन ही मन स्वाद लेते रहे होंगे और इस फ्रीस्टाइल में मर्यादा-फ़र्यादा कहाँ बचती है. मगर एक बात है. मोदी बोलते धाँसू हैं. महाजन विदेशी-विदेशी कहते रह गए, मोदी ने एक वाक्य में गाय बछड़े को ढेर कर दिया. लेकिन प्रमोद भैया, ज्यादै अच्छी नस्ल का बछड़ा और ज्यादै दूध देने वाली गाय तो जरसी गाय ही मानी जाती है किसानों में. बिंदास बाबू का इतना कहते ही प्रमोद बाबू नमस्कार कर कूच कर गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||