|
एमपी नंबर वन की तैयारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
(बिंदास बाबू की डायरी) हैलो, हाय-हाय, हाय-हाय करते हुए बिंदास बाबू अचानक बोले, 'हे परमप्रिय मित्र रामभरोसे, बताओ, जब गोविंदा ने पर्चा भरा तो वो हँसा क्यों?' 'क़ादर ख़ान ने कहा होगा.' ‘अच्छा बताओ, जब भारत के तेल-फुलेल मंत्री रामनायक ने पर्चा भरा तो उदास क्यों दिखते थे?' 'अरे गैस ख़त्म हो गई होगी और क्या,' रामभरोसे बोला. 'अच्छा बताओ, गोविंदा चुनाव लड़ रहा है या फिर किसी डेविड धवनी फिल्म में काम कर रहा है?' ‘अरे, ऊपर से तो चुनाव लड़ता दिखता है, अंदर से फ़िल्म ज़रूर बना रहा होगा. ये रूपा बनियान वाली बात है, अन्दर की बात. तुम्हारी समझ में नहीं आएगी बिंदास बाबू. आप गोविंदा को नहीं जानते.’
‘अच्छा बताओ, उसकी अगली फिल्म का नाम क्या है?’ ‘अगली फ़िल्म का नाम एमपी नंबर वन है. और क्या, देखना, वो एमपी नंबर वन बनेगा.’ रामभरोसे ने पूरे जोश के साथ कहा. ‘उसकी हीरोइन कौन है? करिश्मा-रवीना, ये तो ब्याहता हो गईं,’ हमने पूछा. ‘सुना नहीं, गोविंदा ने एक ऐसे ही सवाल के जवाब में कहा, कहा कि उनकी अगली हीरोइन है पॉलिटिक्स.’ ‘पॉलिटिक्स, वो कैसे?’ ‘अरे बिंदास भाई, गोविंदा के गाने में पॉलिटिक्स भी सेक्सी है. वो गाना भूल गए क्या, तेरी पैंट भी सेक्सी, तेरी शर्ट भी सेक्सी. इसी तर्ज़ पर गोविंदा भइया इन दिनों गा रहे हैं, ये पॉलिटिक्स भी सेक्सी, ये पर्चा भी सेक्सी, ये विरार भी सेक्सी, ये सीट भी सेक्सी, ये इलेक्शन भी सेक्सी है.’ ‘इस महान गाने के म्यूज़ीशियन कौन हैं?’ हमने पूछा. ‘अरे और कौन होगा, कांग्रेस है.’ कहकर रामभरोसे पहली फ्लाइट से मुंबई चल दिए, गोविंदा का गाना गाने. जब तक वे लौटें, किसी और कॉस्टीटुएंसी के दर्शन करें, तब तक के लिए लीजिए बिंदास बाबू का सेक्सी नमस्कार. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||