BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अप्रैल, 2009 को 02:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की निंदा की
सुरक्षा परिषद
उत्तर कोरिया कहता आया है कि उसका रॉकेट उपग्रह ले जा रहा था
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के हाल में किए गए रॉकेट परीक्षण की निंदा की है. ये परीक्षण पाँच अप्रैल को किया गया था.

सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर माँग की है कि पाँच अप्रैल को उत्तर किरिया के रॉकेट दागने के बाद उस पर लगे हुए वर्तमान प्रतिबंधों को सख़्ती से लागू किया जाए.

सुरक्षा परिषद ने इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन कहा है और कहा है कि इसके बाद ऐसे परीक्षण नहीं होने चाहिए. लेकिन सुरक्षा परिषद का ये प्रस्ताव बाध्यकारी नहीं है.

महत्वपूर्ण है कि परीक्षण से पहले उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी थी कि वो रॉकेट परीक्षण को रोकने की कोशिश न करे.

उत्तर कोरिया कहता आया है कि उसका रॉकेट एक उपग्रह ले जा रहा था लेकिन अनेक देश मानते हैं कि यह एक मिसाइल परीक्षण था.

की मून ने स्वागत किया

 सुरक्षा परिषद पाँच अप्रैल 2009 के डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के परीक्षण की निंदा करती है. ये सुरक्षा परिषद के 2006 के प्रस्ताव 1718 का उल्लंघन है
सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष

सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष मेक्सिको के क्लॉड हेलर ने कहा, "सुरक्षा परिषद पाँच अप्रैल 2009 के डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के परीक्षण की निंदा करती है. ये सुरक्षा परिषद के 2006 के प्रस्ताव 1718 का उल्लंघन है."

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस क़दम का स्वागत किया है और कहा है कि ये प्रस्ताव 'संयुक्त संदेश' भेजता है.

सुरक्षा परिषद ने जल्द से जल्द छह पक्षों की बैठक बुलाने की बात कही है जिसका मक़सद उस क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाना है.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र से बीबीसी के मथ्यू प्राइस का कहना है कि ये देखना बाक़ी है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य किस हद तक प्रतिबंधों को लागू करने के लिए क़दम उठाते हैं.

संयुक्त राष्ट्र के बयान में प्रतिबंध लागू करने वाली समिति को आदेश दिया गया है कि वह आर्थिक और हथियार संबंधी प्रतिबंध लागू करना शुरु करे.

बराक ओबामा'परमाणु मुक्त दुनिया'
बराक ओबामा से दुनिया से परमाणु हथियार ख़त्म करने की वकालत की है.
उत्तर कोरियाप्रतिबंधों का असर
क्या प्रतिबंध उत्तर कोरिया को नीतियों पर पुनर्विचार के लिए विवश कर सकेंगे?
उत्तर कोरियाउत्तर कोरिया का हाल
क्या है उत्तर कोरिया का अंदरूनी हाल? वह इतना अलग-थलग क्यों है?
सवालक्या है यह मामला?
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण ने कई सवाल उठा दिए हैं?
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर कोरिया पर सहमति नहीं बनी
05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना
'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'
09 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
उत्तर कोरिया: अमरीका की नई पेशकश
14 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>