|
उत्तर-दक्षिण कोरिया में सैन्य संपर्क बहाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने सीमा पार दक्षिण कोरिया की सेना के साथ हॉटलाइन टेलीफ़ोन फिर शुरू कर दिया है. दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में उत्तर कोरिया ने इस महीने के शुरु में हॉटलाइन सेवा खत्म कर दी थी. इस हॉटलाइन का इस्तेमाल सीमा पार लोगों और सामान की आवाजाही में समन्वय स्थापित करने के लिए होता है. हॉटलाइन नहीं होने पर सीमा पर अधिकारी हाथों से दस्तावेज़ो की अदला-बदली करते हैं. उत्तर कोरिया ने संकेत दिए हैं कि वो संयुक्त कोरियाई उद्योग क्षेत्र को जोड़ने वाले अपनी सीमा को भी खोल देगा. इससे पूर्व, चीन के राष्ट्रपति ने परमाणु कार्यक्रम मसले पर उत्तर कोरिया को फिर से बातचीत की प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह किया था. उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम लंबे समय से विवादों में है. इस मसले पर अमरीका, जापान, रूस, चीन और दोनों कोरियाई देशों के बीच बातचीत चल रही है. इस बातचीत में ये तय होना है कि विवादित परमाणु कार्यक्रम छोड़ने की ऐवज में उत्तर कोरिया को कितनी आर्थिक सहायता दी जाए. लेकिन ये बातचीत कई महीनों से लटकी हुई है, क्योंकि उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच परमाणु गतिविधियों के विस्तार के आकलन को लेकर मतभेद कायम हैं. नौ मार्च को हॉटलाइन सेवा बंद होने के बाद दोनों कोरियाई देशों के बीच सीमा बंद कर दी गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण और उत्तर कोरिया आमने-सामने06 मार्च, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया 'रॉकेट प्रक्षेपित करेगा'24 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने दक्षिण से समझौता तोड़ा30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया आतंकवाद की सूची से बाहर11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||