|
उत्तर कोरिया 'रॉकेट प्रक्षेपित करेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि वह एक रॉकेट प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है जो उसके संचार उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करेगा. हालांकि उसने अभी तारीख़ की घोषणा नहीं की है लेकिन उसने कहा है कि यह कम्युनिस्ट देश के लिए एक बड़ा क़दम होगा. दक्षिण कोरिया के बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कुछ समय से इस ख़बर की चर्चा हो रही थी कि उत्तर कोरिया कोई बड़ा रॉकेट प्रक्षेपित करने जा रहा है और इस घोषणा से उसकी पुष्टि हुई है. विश्लेषक मानते हैं कि इस रॉकेट के ज़रिए लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल का परीक्षण भी किया जा सकता है जिसकी मारक क्षमता सात हज़ार किलोमीटर तक हो सकती है. मिसाइल कार्यक्रम वर्ष 2006 में जब उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था, उसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया से कहा था कि वह मिसाइल कार्यक्रम को रोक दे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में जब उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया था तब उसने दावा किया था कि वह अंतरिक्ष में अपना उपग्रह स्थापित कर रहा था. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार राष्ट्रीय अंतरिक्ष समिति ने कहा है, "संचार उपग्रह क्वांगमाइञऑनसांग को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने के लिए तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है." इस प्रक्षेपण की तैयारी देश के उत्तरपूर्व में स्थित अंतरिक्ष केंद्र में की जा रही है जिसे उत्तर कोरिया के लंबी दूरी के मिसाइल 'ताइपोडोंग' का केंद्र भी माना जाता है. यह माना जाता है कि 'ताइपोडोंग' की मारक क्षमता 6,700 किलोमीटर है और इसका लक्ष्य अमरीका का अलास्का प्रांत है. हालांकि वर्ष 2006 में जब 'ताइपोडोंग' का परीक्षण किया गया था तो वह कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गया था. उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता रही है. इसे रोकने के लिए अमरीका, चीन, रूस, जापान और दक्षिण कोरिया प्रयास करते रहे हैं लेकिन फ़िलहाल ये प्रक्रिया रुकी हुई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया ने दक्षिण से समझौता तोड़ा30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किए मिसाइल परीक्षण28 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु संयंत्र बंद'14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर महत्वपूर्ण 'समझौता' 13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया परमाणु विस्फोट09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया हथियार चुने या भविष्य'05 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया मिसाइल विवाद बढ़ा21 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||