|
उत्तर कोरिया ने किए मिसाइल परीक्षण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहैप के अनुसार उत्तर कोरिया ने अपने पश्चिमी तट से छोटी दूरी तक मार करने वाले मिसाइलों के परीक्षण किए हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह 'सामान्य सैन्य अभ्यास' है. वैसे माना जा रहा है कि मिसाइल परीक्षण अमरीका को चेतावनी देने के लिए भी हो सकते हैं. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके आरोप लगाए हैं कि अमरीका परमाणु सहमति में तय कार्यक्रम को लागू करने में देर कर रहा है. मंत्रालय ने कहा है कि यदि अमरीका इस बात पर अड़ा रहा कि उत्तर कोरिया का एक दूसरा परमाणु कार्यक्रम है, तो वह अपने परमाणु ठिकाने बंद करने का काम भी रोक देगा. उल्लेखनीय है कि अमरीका ने उत्तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम बंद करने के बदले बड़ी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दे चुका है. विवाद यदि इन परीक्षणों की पुष्टि होती है तो ये परीक्षण ऐसे समय में हुए हैं जब उत्तर कोरिया ने सीमा से लगे साझा औद्योगिक क्षेत्र से दक्षिण कोरियाई प्रबंधकों को निकाल दिया है. उत्तर कोरिया ने यह क़दम दक्षिण कोरिया के उस बयान के बाद उठाया है जिसमें कहा गया था कि इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर उत्तर कोरिया के परमाणु निशस्त्रीकरण के आधार पर करेगा. समाचार एजेंसी योनहैप ने बिना नाम लिए अधिकारियों के हवाले से कहा है कि स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइलों के परीक्षण किए हैं. समाचार एजेंसी का कहना है कि इस हफ़्ते की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण की तैयारियों के संकेत दिए थे. उसने तटीय शहर नैंपो से जहाज़ों के समुद्र में जाने पर रोक लगा दी थी और जहाज़-रोधी मिसाइल से लैस नौसैनिक जहाज़ों को तैनाती के लिए तैयार कर रखा था. | इससे जुड़ी ख़बरें कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की उम्मीद04 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का नाम सूची से हटेगा'03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बंद'18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना परमाणु निरीक्षक उत्तर कोरिया में14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करे:अमरीका14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र प्रमुख उत्तर कोरिया में13 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||