|
परमाणु निरीक्षक उत्तर कोरिया में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के दस निरीक्षकों का दल अपने साज़ोसामान के साथ प्योंगयोंग पहुँचा है. संयुक्तराष्ट्र के निरीक्षक उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु संयंत्र को बंद किए जाने के काम की निगरानी करेंगे. उत्तर कोरिया ने निरीक्षकों को योंगब्योन परमाणु संयंत्र के प्रमुख हिस्सों तक जाने देने की अनुमति दी है. परमाणु मामलों के अमरीकी दूत क्रिस्टोफ़र हिल ने कहा है कि योंगब्योन के परमाणु रिएक्टर को सोमवार तक बंद किया जा सकेगा. लेकिन संयुक्तराष्ट्र के निरीक्षकों को ये सुनिश्चित करने में तीन हफ़्ते तक का समय लग सकता है कि योंगब्योन परिसर के अन्य संयंत्रों को पूरी तरह बंद किया गया है या नहीं. ये काम पूरा होते ही संयुक्तराष्ट्र के आठ निरीक्षक वापस लौट जाएँगे, और दो वहीं, योंगब्योन में बने रहेंगे. बीजिंग में हुई वार्ताओं में उत्तर कोरिया को परमाणु गतिविधियाँ बंद करने की शुरुआत करने के बदल 50 हज़ार टन ईंधन तेल देने की पेशकश की गई थी. इसकी पहली खेप उत्तर कोरिया पहुँच भी चुकी है, लेकिन सरकार ने अभी तक योंगब्योन रिएक्टर को बंद करने की समय-सीमा नहीं बताई है. योंगब्योन रिएक्टर चार वर्षों से कार्यरत है और माना जाता है कि कि उत्तर कोरिया वहाँ इतना संवर्धित प्लूटोनियम पैदा कर चुका है जिससे कि 12 परमाणु बम तक बनाए जा सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया परमाणु संयंत्र बंद करेगा23 जून, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की घोषणा का स्वागत16 जून, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करे:अमरीका14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र प्रमुख उत्तर कोरिया में13 मार्च, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर महत्वपूर्ण 'समझौता' 13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को फिर मनाने की कोशिश08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||