|
उत्तर कोरिया की घोषणा का स्वागत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने उत्तर कोरिया की इस घोषणा का स्वागत किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए के जाँचकर्ताओं से बातचीत करने के लिए तैयार है. अमरीकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के प्रवक्ता गॉर्डन जॉनडोर ने इसे एक सकारात्मक क़दम बताया है लेकिन आईएईए का कहना है कि अभी तक आधिकारिक तौर पर उत्तर कोरिया का निमंत्रण उसे नहीं मिला है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक बातचीत का न्यौता ऐसे समय आया है जब मकाऊ में उत्तर कोरिया की रोकी गई धनराशि उसे वापस देने का फ़ैसला किया गया है. इस धनराशि को लेकर चल रहे विवाद के कारण परमाणु रिएक्टर बंद करने की बातचीत पर असर पड़ रहा था. अमरीका का आरोप था कि ये पैसा मादक पदार्थों की तस्करी से कमाया गया है और उसने दो साल पहले उत्तर कोरिया की धनराशि पर रोक लगा दी थी. लेकिन गुरुवार को मकाऊ के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस पैसे को अमरीकी केंद्रीय रिज़र्व में भेज दिया गया है. अमरीका के विशेष दूत क्रिस्टोफ़र हिल ने बताया कि ये पैसा रूस भेज दिया गया है जहाँ से कुछ दिनों में ये एक उत्तर कोरियाई बैंक में डाल दिया जाएगा. पैसे को लेकर विवाद दरअसल इस साल फ़रवरी में उत्तर कोरिया इस बात पर सहमत हो गया था कि वो यॉंगबयॉन में अपना परमाणु रिएक्टर बंद कर देगा लेकिन बाद में उसका कहना था कि पहले विवाद में घिरा उसका पैसा वापस लौटाया जाए. पैसा लौटाने की घोषणा के बाद उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए पर बयान आया कि देश के परमाणु उर्जा प्रमुख ने आईएईए को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है. एजेंसी के मुताबिक, रिएक्टर बंद करने से जुड़ी आईएईए की प्रकिया और निगरानी पर बात करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का दल आएगा. अमरीकी दूत ने उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया को पैसा मिलने के बाद वो रिएक्टर बंद करने के अपने वादे पर काम करेगा. उत्तर कोरिया पहले से कहता आया है कि जब उसे पैसे मिल जाएँगे तो वो रिएक्टर बंद करने का काम शुरु कर देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करे:अमरीका14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना रिएक्टर बंद करने की समयसीमा ख़त्म14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र प्रमुख उत्तर कोरिया में13 मार्च, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया: अब समझौते की चर्चा09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||