|
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख उत्तर कोरिया में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई उत्तर कोरिया पहुंचे हैं जहां वो उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को बंद करने संबंधी वार्ताएं करेंगे. बारादेई ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के संबंध बेहतर ही होंगे. अपनी यात्रा के दौरान बारादेई उत्तर कोरिया से यह जानने की भी कोशिश करेंगे कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक कब तक वहां आ सकते हैं. योंगब्योन संयंत्र बंद करने के बदले उत्तर कोरिया को पचास हज़ार टन ईंधन और आर्थिक मदद मिलेगी. इसके बाद अगर उत्तर कोरिया अपने पूरे परमाणु कार्यक्रम को बंद कर देता है तो उसे 9,50,000 टन ईंधन भी दिया जाएगा. पिछले महीने की 13 तारीख को बीजिंग में छह देशों की वार्ताओं में इस बारे में समझौता हुआ था. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने अल बारादेई के हवाले से कहा ' हमें उम्मीद है कि हम उन मुद्दों पर बात कर सकेंगे जिन पर छह देशों की वार्ताओं मे सहमति हुई थी. उम्मीद है कि परिणाम सकारात्मक होंगे.' अल बारादेई का उत्तर कोरिया दौरा चार साल बाद हो रहा है जब उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों के एक दल को उत्तर कोरिया से बाहर कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उत्तर कोरिया रोड़े अटका रहा है'02 नवंबर, 2004 | पहला पन्ना 'परमाणु केंद्र पूरी तरह सुरक्षित'12 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना नोबेल शांति पुरस्कार बारादेई को07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बारादेईः एक सधे हुए अरब कूटनयिक07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर परमाणु एजेंसी ने दबाव बढ़ाया13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||