| नोबेल शांति पुरस्कार बारादेई को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और उसके मुखिया मोहम्मद अल बारादेई को 2005 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है. नोर्वे की राजधानी ओस्लो में नोबेल पुरस्कार समिति ने शुक्रवार को यह घोषणा की. नोबेल शांति पुरस्कार 1901 से हर साल दिया जाता है. बारादेई को इस पुरस्कार में एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर यानी क़रीब तेरह लाख डॉलर दिसंबर में ओस्ले में दिए जाएंगे. 2005 के पुरस्कार के लिए 199 लोगों ने दावेदारी की जो एक रिकॉर्ड है. 2003 और 2004 के पुरस्कारों के लिए घोषणा होने से पहले ही कुछ जानकारी लीक हो गई थी जिसके बाद इस साल पुरस्कारों की घोषणा से पहले बहुत सतर्कता बरती गई. परंपरा के अनुसार नोबेल शांति पुरस्कार नोर्वे की राजधानी ओस्लो में दिया जाता है जबकि बाक़ी क्षेत्रों - भौतिकी, रसायनशास्त्र, औषधि विज्ञान, साहित्य में नोबेल पुरस्कार स्टोकहोम में प्रदान किए जाते हैं. मोहम्मद अल बारादेई का आईएईए के निदेशक के तौर पर यह तीसरा कार्यकाल है. वे ईरान और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे विवाद के कारण लगातार चर्चा में रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||