|
'उत्तर कोरिया रोड़े अटका रहा है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के मुख्य हथियार निरीक्षक ने कहा है कि उत्तर कोरिया दुनिया से परमाणु हथियार कम करने की कोशिशों के रास्ते में गंभीर चुनौती खड़ी कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ने कहा है कि एजेंसी के हथियार निरीक्षकों को देश में जाने की अनुमति मिलनी चाहिए. उन्होंने उत्तर कोरिया से अपील की कि दो साल पहले वह जिस परमाणु अप्रसार संधि से अलग हो गया था, उसे वह दोबारा स्वीकार कर ले. बारादेई ने ईरान से भी अपना यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम बंद करने की अपील की. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपनी वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बारादेई ने यह अपील की. बारादेई ने कहा कि वे इस बात को लेकर परेशान हैं कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को ख़त्म करने को लेकर होने वाले छह देशों की वार्ता में हिस्सा लेने से इनकार कर रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उत्तर कोरिया की आर्थिक और मानवीय ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में क़दम उठाने को तैयार है लेकिन इसके लिए उसे अपने हथियार कार्यक्रमों को पूरी तरह ख़त्म करना होगा और इसका सबूत भी देना होगा. अनुमति बारादेई ने कहा कि अगर उत्तर कोरिया अपनी परियोजना ख़त्म नहीं करना चाहता तो उसे एजेंसी को इसकी जाँच करने की अनुमति देनी चाहिए कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए ही है. ईरान के मसले पर बारादेई ने कहा कि उनका सोचना है कि ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को ख़त्म करने को तैयार है बशर्ते यूरोप उसे प्रस्तावित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ईंधन की आपूर्ति करे.
उन्होंने कहा कि ईरान को अपने यूरेनियम के संवर्धन की कोई आवश्यकता नहीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ईरान अपना संवर्धन कार्यक्रम पूरी तरह स्थगित कर देगा. बारादेई ने कहा कि बहुत कुछ इस पर निर्भर करता है कि यूरोपीय देशों के साथ किस तरह की रूपरेखा पर सहमति होती है. ईरान और कई यूरोपीय देशों के बीच इस मामले पर बातचीत चल रही है. रविवार को ईरानी सांसदों ने एक विधेयक के मसौदे को मंज़ूरी दी है जो सरकार को इस बात की अनुमति देता है कि वह अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को दोबारा शुरू कर सके. हालाँकि इस मामले पर ईरान के एक प्रमुख मध्यस्थन हुसैन मुसावियाँ का कहना है कि अभी भी समझौते की संभावना बनी हुई है. बारादेई ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि सुरक्षा स्थिति ठीक होने के बाद परमाणु निरीक्षक इराक़ में भी अपना काम शुरू करें |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||