|
उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करे:अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने उत्तर कोरिया से कहा है कि वो जल्दी से जल्दी अपना मुख्य रिएक्टर बंद करने के लिए आईएईए के अधिकारियों को आमंत्रित करे. उत्तर कोरिया पिछले महीने हुए समझौते के तहत ऐसा करने के लिए राजी हो गया था. समझौते के तहत उत्तर कोरिया को बड़ी अंतरराष्ट्रीय सहायता मिलेगी और बदले में उसे अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करना हगा. इस समझौते के लिए शनिवार की तारीख़ पर सहमति बनी थी लेकिन अभी तक उत्तर कोरिया ने इस दिशा में कोई क़दम नहीं उठाए हैं. हालाँकि एक अमरीकी अधिकारी ने माना है कि उत्तर कोरिया के यह मुश्किल था कि वह रिएक्टर बंद करने के लिए तय तिथि तक वह काम शुरू कर दे. उस अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में कुछ देरी भी होती है, तो उससे समझौते पर असर नहीं पड़ेगा. इससे पहले चीन ने उत्तर कोरिया के मामले पर अमरीका से धैर्य बरतने को कहा था. उत्तर कोरिया सरकार का कहना है कि वह तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि मकाऊ के बैंक में उसके ख़ाते की ढाई करोड़ डॉलर की राशि निकालने की इजाज़त नहीं मिलती. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||