|
'उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बंद' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निरीक्षकों ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने अपना पूरा परमाणु कार्यक्रम बंद कर दिया है. मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक मोहम्मद अल-बारादेई ने कहा है कि अपना मुख्य परमाणु रिएक्टर बंद करने के बाद उत्तर कोरिया ने चार और परमाणु ठिकाने भी बंद कर दिए हैं. आईएईए ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब बीजिंग में उत्तर कोरिया को लेकर छह देशों की बैठक शुरु होने जा रही है. उल्लेखनीय है कि मकाऊ बैंक में जमा धनराशि लौटाने और अतिरिक्त आर्थिक सहायता के अमरीकी प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए उत्तर कोरिया ने फ़रवरी में अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करना स्वीकार किया था. बाद में कुछ नए विवाद पैदा हुए जिसकी वजह से यह जुलाई तक टल गया. पुष्टि सोमवार को आईएईए महानिदेशक ने पहली बार इस बात की पुष्टि की थी कि उत्तर कोरिया ने अपना ब्योंगब्योन परमाणु रिएक्टर बंद कर दिया है.
इसके अगले दिन उत्तर कोरिया के साथ चर्चा कर रहे वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी क्रिस्टोफ़र हिल ने घोषणा की थी कि उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट सरकार के निरस्त्रीकरण को लेकर अब कोई बाधा नहीं है. अब अलबारादेई ने यह घोषणा कर दी है कि ब्योंगब्योन रियक्टर बंद करने के बाद उत्तर कोरिया ने अपने बचे हुए चार परमाणु ठिकानों को भी बंद कर दिया है. इन चार ठिकानों में से दो ऐसे ठिकाने हैं जहाँ दो बड़े रियक्टरों का निर्माण हो रहा था. इनमें से एक में परमाणु ईंधन तैयार करने के लिए था और दूसरा इस प्लूटोनियम का संवर्धन करके परमाणु हथियार बनाने के लिए. हालांकि अलबारादेई ने कहा है कि उन्हें और उनके सहयोगियों को अभी ब्योंगब्योन के अलावा भी जाँच करनी होगी और विश्व समुदाय को आश्वस्त करना होगा कि उत्तर कोरिया में कोई परमाणु सामग्री नहीं है और न तैयार की जा रही है. बीबीसी संवाददाता जोनाथन केंट का कहना है कि ब्योंगब्योन संयंत्र का बंद होना इस क्षेत्र की सुरक्षा के कठिन राह में एक क़दम भर है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया संयंत्र बंद किए जाने की पुष्टि16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु संयंत्र बंद'14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना परमाणु निरीक्षक उत्तर कोरिया में14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करे:अमरीका14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना रिएक्टर बंद करने की समयसीमा ख़त्म14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी'13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||