|
उत्तर कोरिया संयंत्र बंद किए जाने की पुष्टि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई का कहना है कि उनके निरीक्षकों ने इस बात की पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया ने अपना परमाणु संयंत्र बंद कर दिया है. अल बारादेई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह प्रक्रिया ठीक चल रही है और उत्तर कोरिया इसमें सहयोग कर रहा है. उत्तर कोरिया ने शनिवार को योंगब्योन परमाणु संयंत्र बंद करने की घोषणा की थी. अल बरदई ईंधन तेल की दूसरी खेप उत्तर कोरिया को रवाना होने के बाद बोल रहे थे. उत्तर कोरिया को तेल उस समझौते के तहत दिया जा रहा है जिसमें अमरीका ने परमाणु संयंत्र बंद करने पर आर्थिक सहायता का वादा किया था. उल्लेखनीय है कि बीजिंग में हुई वार्ताओं में उत्तर कोरिया को परमाणु गतिविधियाँ बंद करने की शुरुआत करने के बदले 50 हज़ार टन ईंधन तेल देने की पेशकश की गई थी. उत्तर कोरिया फ़रवरी में आर्थिक सहायता और दुनिया के अन्य देशों के साथ कूटनीतिक संबंधों के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने पर सहमत हो गया था. योंगब्योन संयंत्र उत्तर कोरिया का मुख्य परमाणु संयंत्र है और इस संयंत्र को बंद किए जाने के काम की निगरानी के लिए आईएईए के दस निरीक्षक वहाँ पहुँचे हुए हैं. समझौता उत्तर कोरिया ने फ़रवरी में संयंत्र को बंद कर देने की बात कही थी लेकिन विवादों का नया दौर शुरू हो जाने के कारण उत्तर कोरिया वादे से पीछे हट गया था. बाद में जून में परमाणु मामलों के अमरीकी दूत क्रिस्टोफ़र हिल से हुई चर्चा के बाद उत्तर कोरिया ने इसके लिए हामी भर दी थी. योंगब्योन रिएक्टर चार वर्षों से कार्यरत है और माना जाता है कि उत्तर कोरिया वहाँ इतना संवर्धित प्लूटोनियम पैदा कर चुका है जिससे कि 12 परमाणु बम तक बनाए जा सकें. उत्तर कोरिया ने पिछले साल ही अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था और वह लगातार तर्क देता रहा है कि उसे अमरीका से अपनी रक्षा करने के लिए परमाणु बम की ज़रूरत है. उत्तर कोरिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच पाँच साल से चले आ रहे गतिरोध के बाद यह पहला समझौता है. परमाणु मामलों के अमरीकी दूत क्रिस्टोफ़र हिल ने शुक्रवार को कहा था कि परमाणु संयंत्र बंद करना सिर्फ़ पहला क़दम है. इसके बाद का कार्यक्रम तय करने के लिए उत्तर कोरिया, अमरीका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और रूस की एक बैठक बुधवार को बीजिंग में होने वाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उत्तर कोरिया का परमाणु संयंत्र बंद'14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना परमाणु निरीक्षक उत्तर कोरिया में14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया परमाणु संयंत्र बंद करेगा23 जून, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की घोषणा का स्वागत16 जून, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करे:अमरीका14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र प्रमुख उत्तर कोरिया में13 मार्च, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर महत्वपूर्ण 'समझौता' 13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया को फिर मनाने की कोशिश08 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||