|
'उत्तर कोरिया का नाम सूची से हटेगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया का कहना है कि अमरीका उसका नाम उन देशों की सूची से हटाने पर सहमत हो गया है जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं. विदेश मंत्रालय का ये बयान सरकारी समाचार एजेंसी में छापा गया. जिनीवा में उत्तर कोरिया और अमरीका के दूतों के बीच बातचीत हुई थी जिसके बाद ये बयान आया. उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बातचीत के दौरान सूची से नाम हटाए जाने पर सहमति हुई. समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, अमरीका राजनीतिक और आर्थिक स्तर पर कई क़दम उठाने पर राज़ी हो गया है जैसे आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों की सूची से उत्तर कोरिया का नाम हटाना. कई विशेषज्ञों का मानना था कि जल्द ही अमरीका उत्तर कोरिया को आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों की सूची से हटा देगा लेकिन अमरीका ने अपनी ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने के लिए उत्तर कोरिया लंबे समय से चाहता आया है कि उसका नाम सूची से हटा दिया जाए. अमरीका की ओर से मुख्य वार्ताकार क्रिस्टोफर हिल ने रविवार को कहा था कि उत्तर कोरिया इस साल के अंत तक अपनी परमाणु गतिविधियों के बारे में बता देगा और फिर उन्हें बंद करने पर सहमत भी हो गया है. इस सहमति के बारे में अगले महीने उन छह देशों के साथ विस्तृत बातचीत होगी जो वार्ता से जुड़े रहे हैं. लेकिन क्रिस्टोफर हिल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि क्या अमरीका उत्तर कोरिया को उन देशों की सूची से हटाने के बारे में सोच रहा है जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दोनों कोरिया करेंगे शिखर बैठक08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बंद'18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया संयंत्र बंद किए जाने की पुष्टि16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया की घोषणा का स्वागत16 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||