|
दोनों कोरिया करेंगे शिखर बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर और दक्षिण कोरिया अपना दूसरा शिखर सम्मेलन करने जा रहे हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति रो म्यू-हून 28 से 30 अगस्त के बीच उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग जाएँगे और राष्ट्रपति किम जोंग-इल से मुलाक़ात करेंगे. इससे पहले दोनों देशों के बीच बैठक सात साल पहले हुई थी. तब किम जोंग-इल की मुलाक़ात दक्षिणी कोरियाई राष्ट्रपति किम दाए-जुंग से मिले थे. संवाददाताओं का कहना है कि यह शिखर बैठक रो म्यू-हून के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, जिनका कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. सोल से बीबीसी संवाददाता डैन ग्रिफ़िथ्स का कहना है कि पाँच साल के अपने कार्यकाल में अलोकप्रिय रहे रो म्यू-हून अपना भविष्य सुरक्षित करने की चिंता में लगे हैं. उम्मीद दोनों देशों के बीच शिखर बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश तकनीकी रुप से अभी भी युद्धरत हैं. 1953 में शुरु हुए कोरियाई युद्ध की समाप्ति के लिए दोनों पक्षों ने कोई समझौता अब तक नहीं किया है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के सुरक्षा सलाहकार बाइक जॉन्ग-चुन का कहना है कि ख़ुफ़िया अधिकारियों के दो उत्तर कोरियाई दौरों के बाद यह सहमति बन पाई है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, "इस दूसरे शिखर सम्मेलन से शांति और सम्पन्नता के एक नए युग की शुरुआत होगी." इस बीच उत्तर कोरिया के समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच रविवार को बैठक के लिए सहमति बनी. सहमति के बाद जारी बयान में कहा गया है, "उत्तर और दक्षिण कोरिया के शीर्ष नेताओं के बीच होने वाली बैठक से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति का एक नया अध्याय शुरु होगा." | इससे जुड़ी ख़बरें 'उत्तर कोरिया का परमाणु संयंत्र बंद'14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना आधी सदी बाद दोनों कोरिया...17 मई, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी'13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना क्यों है इतना अलग-थलग उत्तर कोरिया..?06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||