|
कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की उम्मीद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोरियाई प्रयद्वीप में शांति की उम्मीद जगी है. उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच युद्ध को औपचारिक तौर पर ख़त्म करने पर सहमति बन गई है. दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में हुई शिखर वार्ता के दौरान यह सहमति बनी. दोनों देशों ने शिखर वार्ता के बाद जारी साझा बयान में कहा है कि क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र और चीन की मदद ली जाएगी. लगभग पचास वर्ष पूर्व दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध विराम समझौता हुआ था लेकिन तकनीकी रूप से अभी भी दोनों देशों के बीच लड़ाई जारी है. शिखर सम्मेलन में उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच माल ढुलाई के लिए रेल सेवा शुरू करने और विवादित पश्चिमी सीमा पर शांति क्षेत्र बनाने पर भी सहमति बनी है. कोरियाई युद्ध के बाद ये दूसरा मौका था जब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच वार्ता हुई है. इस बातचीत के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति रोह मू-ह्यून उत्तर कोरिया गए थे. सोमवार को राष्ट्रपति रोह जब अपनी पत्नी के साथ प्योंगयोंग पहुँचे तो न केवल उत्तर कोरिया के नेता किम जॉंग-ली ने उनका स्वागत किया बल्कि लोगों में भी बड़ा उत्साह था. उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच सात साल पहले शुरु हुई वार्ता के बाद से उत्तर कोरिया को अरबों डॉलर की सहायता दी जा चुकी है लेकिन वह अभी भी अलग-थलग है पड़ा हुआ है और उसकी हालत दयनीय है. | इससे जुड़ी ख़बरें दोनों कोरिया करेंगे शिखर बैठक08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु संयंत्र बंद'14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया परमाणु संयंत्र बंद करेगा23 जून, 2007 | पहला पन्ना आधी सदी बाद दोनों कोरिया...17 मई, 2007 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया रिएक्टर बंद करने पर राज़ी'13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||