|
दक्षिण और उत्तर कोरिया आमने-सामने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया ने उसके नागरिक विमानों की सुरक्षा के बारे में उत्तर कोरिया के बयान पर कड़ी आपत्ति की है और कहा है कि उत्तर कोरिया इसे वापस ले. उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह दक्षिण कोरियाई नागरिक विमानों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता. इस कारण दो विमानसेवाओं ने अपने विमानों का रास्ता बदल दिया गया था. दक्षिण कोरिया और अमरीका के साझा सैनिक अभ्यास को लेकर भी तनाव बढ़ रहा है. क्योंकि उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि इस साझा अभ्यास के कारण सैनिक संघर्ष हो सकता है. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि उत्तर कोरिया हर साल होने वाले इस सैनिक अभ्यास का विरोध करता है लेकिन इस बार दोनों देशों के रिश्ते ज़्यादा ही कड़वे हैं. बयान दक्षिण कोरिया से जाने और वहाँ आने वाले क़रीब 30 विमान उत्तर कोरिया के हवाई क्षेत्र से होकर गुज़रते हैं. उत्तर कोरिया के ताज़ा बयान के बाद दक्षिण कोरिया ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में दक्षिण कोरिया ने कहा है- नागरिक विमानों के बारे में ऐसे बयान देना न सिर्फ़ अंतरराष्ट्रीय क़ानून की अवहेलना है बल्कि मानवता के ख़िलाफ़ भी है. क्योंकि ये विमान अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत उड़ान भरते हैं. सियोल से बीबीसी संवाददाता जॉन सडवर्थ का कहना है कि पूर्वी अमरीका जाने वाले विमान उत्तर कोरिया के हवाई क्षेत्र से होकर ही गुज़रते हैं. पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरियन एयर और एशियन एयरलाइंस ने क़रीब 200 विमानों का रास्ता बदला है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया 'रॉकेट प्रक्षेपित करेगा'24 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया: अमरीका की नई पेशकश14 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने दक्षिण से समझौता तोड़ा30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया आतंकवाद की सूची से बाहर11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने परमाणु आँकड़े सौंपे26 जून, 2008 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किए मिसाइल परीक्षण28 मार्च, 2008 | पहला पन्ना कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की उम्मीद04 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच वार्ता03 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||