|
उत्तर कोरिया का प्रक्षेपण विफल: अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने उपग्रह को अंतिरक्ष में भेजने में सफल नहीं रहा है. उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह कहा था कि उसने उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया है और और उसे आँकड़े भी मिल रहे हैं. अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने प्रक्षेपण की आलोचना की है और संदेह जताया है कि ये असल में लंबी दूरी वाले मिसाइल का परीक्षण है. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्राग में उत्तर कोरिया से कहा है कि वे ऐसे भड़काने वाले क़दमों से बचे. उ उनका कहना था, "ऐसा करके उत्तर कोरिया ने एक बार अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ा है." जापान ने कहा था कि रॉकेट उनके वायु क्षेत्र से होकर गिरा है और इसे आगे बढ़ाने वाले बूस्टर जापान के पूर्व और पश्चिम के समुद्र में गिरे हैं. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव ताकेव कावामुरा का कहना था, '' सरकार का मानना है कि अगर ये संचार उपग्रह छोड़ने वाला रॉकेट है तो भी यह संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का उल्लंघन है. हमारे विरोध के बावजूद उत्तर कोरिया का यह प्रक्षेपण अफसोसजनक है. '' उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरणों को सूचित किया था कि वो शनिवार से बुधवार के बीच अंतरिक्षण में एक उपग्रह को कक्षा में ले जाने के लिए रॉकेट का प्रक्षेपण करेंगे. ख़राब मौसम के कारण उत्तर कोरिया को रॉकेट प्रक्षेपण में शनिवार को मुश्किल आई थी. इससे पहले उत्तर कोरिया ने 2006 में मिसाइल का परीक्षण किया था जो कुछ सैंकेंड तक हवा में रहने के बाद फट गया था. संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षणों की अनुमति नहीं है. माना जा रहा है कि ऐसे किसी मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के पास ऐसी मिसइलें हो जाएंगी जो अमरीका के अलास्का क्षेत्र तक मार कर सकेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किए मिसाइल परीक्षण28 मार्च, 2008 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने परमाणु आँकड़े सौंपे26 जून, 2008 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया आतंकवाद की सूची से बाहर11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने दक्षिण से समझौता तोड़ा30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना दक्षिण और उत्तर कोरिया आमने-सामने06 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'09 मार्च, 2009 | पहला पन्ना उत्तर-दक्षिण कोरिया में सैन्य संपर्क बहाल21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||