BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 मार्च, 2009 को 04:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'
उत्तर कोरियाई सैनिक
उत्तर कोरिया ने अपनी सेना को तैयार रहने के लिए कहा है
उत्तर कोरिया ने अमरीका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी है कि अगर उसकी प्रक्षेपण के लिए तैयार सैटेलाइट को निशाना बनाने की कोशिश की गई तो युद्ध झेलना पड़ेगा.

उत्तर कोरिया की ओर से ताज़ा चेतावनी ऐसे वक़्त में आई है जब अमरीका और दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्य अभियान चला रहे हैं.

इसी संयुक्त सैन्य अभ्यास के चलते उत्तर कोरिया ने अपनी सेना को युद्ध की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा है.

उत्तर कोरिया की सरकार समाचार एजेंसी का कहना है कि इस तरह का अभ्यास ख़तरनाक और भड़काऊ है.

इस अभ्यास का असर भी दिखाई दे रहा है और स्थितियाँ यह हैं कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच पहले से खिची तलवारों के लिए ताज़ा सैन्य अभ्यास और तनाव पैदा करने वाला हो गया है.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि दरअसल, दक्षिण कोरिया और अमरीका को लगता है कि उत्तर कोरिया कोई लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है.

उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी भी दी है कि संघर्ष के ख़तरे का एक मतलब यह भी है कि उत्तर कोरिया से होकर गुज़रने वाली व्यावसायिक उड़ानों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

इस चेतावनी को देखते हुए कई उड़ान कंपनियों ने अपनी उड़ानों के मार्ग में बदलाव किए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>